तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक को मारी टक्कर, युवक की मौत
सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़ कवर्ड्धा- जिला ख्यालय से 4 किमी दूर कवर्धा मार्ग पर भावेश ढाबा के पास कटेंनर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। घटना मंगलवार रात 8 बजे की है। आरोपी कंटेनर चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बेमेतरा थाने में आरोपी चालक उपेन्दर पिता स्व. किशोरी चौधरी (58) निवासी मुजफ्फरपुर बिहार के खिलाफ धारा 304 ए, के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस के अनुसार बाइक चालक मृतक ईतवारी पिता कुंभकरण मंडावी (35) निवासी पटपर थाना सहसपुर कवर्धा से बेमेतरा आ रहा था। इस दौरान ग्राम बैजी भावेश ढाबा के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार कंटेनर वाहन ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों की मदद से उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। इस दौरान युवक की रास्ते में मौत हो गई।
अपने ससुराल में रहता था मृतक: एसआई एनके साहू ने बताया कि मृतक चालक था। वह ग्राम मोहभट्ठा अपने ससुराल में परिवार के साथ रहता था। बुधवार को सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100