आस्था ने कराया दिव्यांग युवक युवतियों का परिचय सम्मेलन
आठ राज्यों के युवक युवति हुए शामिल
भिलाई। आस्था बहुउद्देशीय कल्याण संस्था द्वारा विवाह योग्य युवक युवतियो का परिचय सम्मेलन का आयोजन रविवार को आस्था कार्यालय सेक्टर 2 में किया गया। आज के इस सम्मेलन में सभी युवक युवतियों का परिचय वरिष्ठ समाजसेविका रत्ना नारमदेव ने किया। इस अवसर पर श्रमिक नेता प्रभुनाथ मिश्रा, डॉ. बीना सिंह, कवित्री नीता कम्बोज विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
इस युवक युवति परिचय सम्मेलन में छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, हरियाणा सहित 8 राज्यों से 275 युवक युवतियों व उनके पालकों ने भाग लिया। देर शाम तक चले इस सम्मेलन में सुरूचि पल्टन साहू नागपुर का शादी रविन्द्र दास हरियाणा, हीरा सेन मानिकपुरी लुण्ड्रा की शादी राजू पनिका अम्बिकापुर, नंदिनी मानिकपुरी रायपुर की शादी लिकेश दास भानुप्रतापपुर सहित कुल 10 युवक युवतियों के शादी का जोड़ा तय हुआ। उक्त जानकारी देते हुए आस्था के संचालक प्रकाश गेडाम ने बताया कि हमारी संस्था पिछले 12 सालों से दिव्यांग युवक युवतियों का परिचय सम्मेलन कराकर सैकड़ों जोड़ों का शादी करा चुकी है। आभार प्रदर्शन संस्था के संस्थापक प्रकाश गेडाम ने किया।