भाजपा मंडल कुण्डा में घोर लापरवाही ,,,
कुण्डा न्यूज
भाजपा प्रत्याशी भावना बोहरा के चुनाव तो हो गया लेकिन आज भी जो प्रभारी है उनके द्वारा प्रभारी एवं सह प्रभारी के द्वारा बूथ अध्यक्ष को हर प्रत्याशी के द्वारा अपने एजेंट के लिये लिफाफा भेजा जाता है जिसमे बूथ अध्यक्ष को राशि लिफाफा प्राप्त नहीं हुआ जिसके कारण मतदाता सूची क्रमांक,नहीं बट,पाया है इसे कुंडा मंडल के द्वारा बेच दिया गया है कबाड्डी मे ऐसे ही एक कुण्डा बूथ क्रमांक 185 में बूथ अध्यक्ष नकुलपांडे वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं बूथ अध्यक्ष को न उसका हिस्सा मिला न उनको जो आया उसको बताया गया
कुण्डा में बड़े बड़े नेता है सबको पैसा चाहिये बूथ अध्यक्ष का पैसा खाकर क्या मिलेगा ऐसे में पार्टी का क्या होगा स्वंम बूथ अध्यक्ष ने मीडिया को बताया कि हमारे पार्टी में जो है और पार्टी से निकले हुए है उनको ही बड़े नेता लोग महत्व देते है ऐसे में पार्टी के कर्मण कार्यकर्ता नाराज है
इसमें तुरन्त ही कार्यवाही की मांग की है