युवाओं को नशीली दवाइयां बेचने वाले एक युवक को जामुल पुलिस ने किया गिरफ्तार
भिलाई – युवाओं को नशीली दवाइयां बेचने वाले एक युवक को जामुल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित के पास से प्रतिबंधित दवाइयां जब्त की गई है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत कार्रवाई कर उसे जेल दाखिल किया है।
संतोषी चौक कैंप-2 निवासी आरोपित राहुल कुमार (26) को लेबर कैंप जामुल में नशीली दवाइयों के साथ गिरफ्तार किया। आरोपित की जेब में नशीली दवाई एलराविन 0.5 (एल्प्जाजोइयम) टैबलेट के पांच पत्ते मिले। आरोपित ने पुलिस को बताया कि वो एक मेडिकल स्टोर से दवाइयां खरीदकर लाता था और उन्हें युवाओं को बेचता था। आरोपित ने पुलिस को बताया कि वो काफी लंबे समय से इस कारोबार में संलिप्त है। इस आधार पर पुलिस ने आरोपित को जेल भेजा है। दवाइयों की जांच के लिए उसे औषधि प्रशासन विभाग के सुपुर्द किया है। इसके पहले नेवई पुलिस ने आजाद मार्केट रिसाली स्थित न्यू कृष्णा मेडिकल स्टोर के संचालक अनिल सिंह को गिरफ्तार किया था। आरोपित के पास से भी भारा मात्रा में नशीली दवाइयां जब्त की गई थी। नशीली दवाइयों का कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पुलिस ने जियो खुलकर अभियान की शुरुआत की है। जिसके तहत यदि कोई भी व्यक्ति कहीं नशीली दवाइयों का कारोबार होने की जानकारी देता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। खास बात यह है कि इसकी सूचना देने वालों के नाम को सार्वजनिक नहीं किया जा रहा है।