फिल्मी अंदाज में 7 लाख की ठगी, फर्जी सीआईडी बनकर दिया अंजाम ..
फिल्मी अंदाज में 7 लाख की ठगी, फर्जी सीआईडी बनकर दिया अंजाम
मुंगेली अवध हॉस्पिटल का मामला
मुंगेली/ सिटी कोतवाली मुंगेली में 7 लाख रुपए ठगी का नया मामला सामने आया है फर्जी CID बनकर मुंगेली के अवध लाईफ केयर हॉस्पिटल के डायरेक्टर अवधेश कुमार सिंह को डरा धमकाकर 7 लाख रुपए की ठगी कर फरार हो गया।
शिकायतकर्ता अवधेश कुमार सिंह का कहना है कि वह पहले महिमा हॉस्पिटल गया वहीं से मेरे हॉस्पिटल की पूरी जानकारी लेकर मेरे हॉस्पिटल आया सीधा मेरे चेम्बर में आकर पहले लाइट बंद करवा दिया फिर मुझे कहने लगा कि तुम्हारी डिग्री फर्जी है तथा हॉस्पिटल का GST पैन कार्ड नहीं है जिसकी शिकायत की बात कहकर डराने धमकाने लगा साथ ही मओरिजनल डिग्री दिखाने की बात को लेकर मुझे मेरे निवास अपनी गाड़ी जिसका नम्बर CG 10 AQ5861है में बैठाकर बिलासपुर स्थित मे्रे निवास ले गया जहां पर मेरी पत्नी अकेली थी उसे भी डरा धमकाकर चुप रहने व अलमारी खुलवा कर डिग्री ढूंढने लगा अलमारी में रखा 7 लाख को निकालकर जब्त करने को कहकर अपने पास रख लिया और सब सेटलमेंट कर दूंगा कहकर ले गया.
अब बात यह उठती है कि डायरेक्टर अवधेश कुमार सिंह इतना डरे क्यों मतलब कहीं न कहीं कुछ शक के दायरे में आता है जब डिग्री सही थी तो डरे क्यों ? डर का कारण क्या है डायरेक्टर अवधेश कुमार सिंह डर क्यों गये क्या सही में अवधेश कुमार सिंह का फर्जी डिग्री है। अब क्या पुलिस सिर्फ CID को ढूंढेगी या फिर डिग्री की भी जानकारी लेगी मामला बड़ा रोचक है। खुलासा जब होगा तभी पानी का पानी दूध का दूध होगा