दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल के नेतृत्व में निकाली जा रही गांधी संकल्प पदयात्रा लगभग डेढ़ सौ किलोमीटर पूर्ण हो चुकी
दुर्ग – राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के उद्देश्य एवं विचारों को लेकर देश में भाजपा सांसदों के द्वारा अपने संसदीय क्षेत्र में निकाली जा रही गांधी संकल्प पदयात्रा मे दुर्ग लोकसभा क्षेत्र सांसद विजय बघेल के नेतृत्व में निकाली जा रही है यात्रा के आठवें दिन आठवें विधानसभा अहिवारा से यात्रा ग्राम अरसनारा मे प्रातः 9:30 बजे से प्रारंभ हुई इस दौरान सांसद विजय बघेल के साथ प्रमुख रूप से पूर्व विधायक डोमन लाल कोरसेवाड़ा ,जिला पंचायत अध्यक्ष माया बेलचंदन ,प्रदेश कार्यसमिति रविशंकर सिंह , महापौर चंद्रकांता मांडले, लोकसभा यात्रा प्रभारी कांतिलाल बोथरा ,,सह प्रभारी ललित चंद्राकर ,जिला भाजपा मंत्री चंचल बाफना, प्रेम लाल नायक ,पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष जामुल रेखाराम बंछोर , शशि बघेल अहिवारा नगर पालिका अध्यक्ष मंजू लता यादव उपस्थित रहे।
विदित है कि महात्मा गांधी जी के 150वीं जयंती के अवसर पर गांधी जी के विचारों और उद्देश्यों को लेकर राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर यह यात्रा निकाली जा रही है सांसद बघेल के नेतृत्व में उनके संसदीय क्षेत्र में 150 किलोमीटर की पदयात्रा की पूर्ण की जा चुकी है जिसमें वैशाली नगर विधान सभा दुर्ग शहर, विधानसभा ,दुर्ग ग्रामीण विधानसभा, बेमेतरा विधानसभा, नवागढ़ विधानसभा ,साजा विधानसभा , भिलाई नगर और अहिवारा विधानसभा क्षेत्र में पूर्ण की जा चुकी है इस पद यात्रा का समापन 31 अक्टूबर को पाटन में की जाएगी आज आयोजित अहिवारा विधानसभा क्षेत्र में यात्रा अरस नारा से प्रारंभ होकर बोडेगांव ,नंदकाठी ,कोडिया, मेडेसारा ,पथरिया ,नंदिनी खुंदनी, देऊरझाला ,पोटिया, बानबरद बागडुमर, बीरेभाट, बासीन करंजा भिलाई ,कचांदूर में जाकर संपन्न हुई इस दौरान बड़े गांव के स्कूल में बच्चों को गांधीजी जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्हें उनके बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया गया ग्राम मेडेसरा में स्कूली बच्चों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर लोकसभा सांसद विजय बघेल ने कहा कि गांधी जी के उद्देश और विचारों को लेकर निकाली गई है यात्रा संपूर्ण लोकसभा क्षेत्र में जहां जहां यह यात्रा पहुंची है वहां वहां आम जनमानस के द्वारा स्वस्फुर्त होकर स्वयं से गांधी जी के बताए मार्गो को आत्मसात करने का बात कही गई जगह-जगह लोगों के द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के प्रति भी अपना समर्थन जाहिर की गई उन्होंने कहा कि यह यात्रा के दौरान लोगों के मन में गांधीजी के विचार और उद्देश्यों की अलख जगाना मुख्य उद्देश्य था जिसमें हमें आशातीत सफलता भी प्राप्त हुई जगह-जगह आम जनमानस के द्वारा जो मुझे स्नेह प्राप्त हुआ उसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है 31 अक्टूबर को पाटन विधानसभा क्षेत्र में पहुंचकर गांधी संकल पद यात्रा का समापन होगा जिसमें आप सभी सादर आमंत्रित होंगे।