छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

पाटन पुलिस के द्वारा बाजार में चोरी पाकिटमारी करने वाले चोर को चोरी के बाद तत्काल पकड़ा

बाजार के भीड़-भाड़ का फायदा उठाकर बाहर से चोरी करने आया आरोपी गिरफ्तार

पाटन पुलिस के द्वारा मंगलवार को बाजार हाट में चोरी करने एवं छीना झपटी करने वाले युवक को पकड़ कर गिरफ्तार कर लिया है। बाजार में मोबाइल फोन चोरी करना पैसे निकाल कर भाग जाने वाले चोर को बहुत दिनों से पुलिस खोजबीन कर रही थी ।
मंगलवार को पाटन में मुख्य बाजार लगता है जिसपर थाना प्रभारी उप निरीक्षक नवीन बोरकर पाटन पुलिस बल के साथ शुरू से ही तैनात थे ओर आज चोरी करने वाले युवक को पकड़ कर गिरफ्तार कर लिया ।

पाटन पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी गोविन्द गौवरिया, पिता अलीन गौवरिया, उम्र 22 वर्ष, बिरझापुर, थाना धमधा, जिला-दुर्ग (छ.ग.) का रहने वाला है जो डेरहा राम जांगड़े पिता स्‍व.श्री समारू राम उम्र 60 वर्ष सोनपुर का निवासी है जो पाटन गया हुआ था पाटन के ज्वाला देवांगन से 6000 रूपये उधारी मांगा और उस पैसा को अपने कमीज के सामने जेब में रखकर मंगलवार बाजार पाटन में गया जहां दतौन ले रहा था कि आरोपी भी पीछे आकर दतौन लेने का बहाना किया और डेरहा जांगड़े के ऊपर से कमीज के सामने जेब से नगद 500 रूपये के 12 नोट कुल 6000 रूपये को निकाल लिया। जिसे पाटन पुलिस को उसी समय देख लिया डेरहा देवांगन चिल्लाया तो वह भाग रहा था तब वहां पर तैनात थाना का सिपाही महेन्द्र बंजारे को बताया तो वह बाजार के ठेकेदार शाका उडिया के साथ उसका पीछा किया और पकड लिया ।

पकडकर थाना लाये आरोपी को हमारे सामने पुलिस वाले तलासी लेने पर 500 रूपये के 12 नोट कुल 6000 रूपये मिला जो आरोपी अपने जेब से निकालकर पेश किया और चोरी करना स्वीकार किया जिसे पुलिस वाले जप्ती बनाये और धमधा जिला दुर्ग का होना बताया । पाटन पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उचित कार्यवाही कर रही है ।

ध्यातव्य है कि पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग श्री प्रखर पांडे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्ग ग्रामीण श्री लखन पाटले के निर्देशानुसार दिवाली का त्यौहार को देखते हुए भीड़भाड़ वाले इलाकों व बाजारों में सतत निगरानी व पेट्रोलिंग के दिए गए दिशा निर्देशों के अनुपालन में आज थाना क्षेत्र पाटन में बाजार को देखते हुए अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आकाश को गिरेपुंजे के पर्यवेक्षण में विशेष पेट्रोलिंग व सतर्कता बल तैनात किया गया था।

Related Articles

Back to top button