झुग्गी-झोपड़ी वासियों को स्थाई पट्टा देने देवकुमार जंघेल ने कलेक्टर एवं विधायक को सौंपा ज्ञापन
दुर्ग। राजीव गांधी आश्रम योजना के अंगर्तत वार्ड 47 एवं 48 के झुग्गी-झोपड़ी वासियों को स्थाई पट्टा देकर उनके व्यवस्थापन की मांग को लेकर पूर्व नेता प्रतिपक्ष देवकुमार जंघेल ने कलेक्टर एवं दुर्ग शहर के विधायक अरूण वोरा को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि वार्ड 47 रायपुर नाका एवं वार्ड 48 उत्कल नगर, पांच बिल्डिंग में पिछले 40 सालों से गरीब मजदूर तबके के लोग झुग्गी-झोपड़ी बनाकर निवासरत हैं। उन्हें पट्टा देकर व्यवस्थापित करने की आवश्यकता है। वार्ड 47 रायपुर नाका में पिछले चार दशकों से श्रमिक बस्ती बसी हुई है। जिसके अजा-जजा और पिछड़े वर्ग के सैंकड़ों परिवार निवास कर रहे हैं। उक्त जमीन बीएसपी की है इसलिए लोगों को पट्टा नहीं दिया जा रहा है। इसी तरह सिंधी कालोनी के बाजू और पीछे में भी बीएसपी और नजूल की भूमि पर लोग बसे हैं। वार्ड 48 उत्कल नगर और पांच बिल्डिंग में भी चालीस सालों सालों से सैंकड़ों गरीब रेलवे और नजूल की जमीन पर बसे हुए हैं। उन्हें भी पट्टा नहीं मिला है। इन सभी लोगों को कभी भी अपना आशियाना उजडऩे का भय सताता रहता है। इन सभी को स्थाई पट्टा दिए जाए। गौरतलब है कि अविभाजित मप्र में तत्कालीन मुख्यमंत्री अर्जुनसिंह के कार्यकाल में रूआंबांधा भिलाई में बीएसपी की जमीन पर बसे लोगों को पट्टा दिया गया और रेलवे की बेकार पड़ी जमीन राज्य सरकार में हस्तांतरित कर वहां के गरीबों को राजीव नगर आश्रय योजना के तहत स्थाई पट्टा देकर व्यवस्थापित किए जाए।