पाटन में भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल ने किया अपना चुनाव प्रचार तेज कहा विकास के नाम पर निस्तारी तलाब का कर दिया अधिग्रहण:विजय
पाटन में भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल ने किया अपना चुनाव प्रचार तेज कहा विकास के नाम पर निस्तारी तलाब का कर दिया अधिग्रहण:विजय
भिलाई। पाटन विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल ने अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। लोगों से मिलकर जन आशीर्वाद मांगकर समर्थन जुटा रहे हैं। रविवार को विजय बघेल ने जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत दक्षिण मण्डल के ग्राम मर्रा से की। ततपश्चात आमालोरी, खपरी, बेलौदी, गब्दी, भरर, मौहभठ्ठा, बीजा भाठा, घोरारी, करेला, डीघारी, औसर सहित ग्राम में जाकर लोगों से आशीर्वाद लिया। ग्राम मर्रा के ग्रामवासियों ने अपने पाटन विधायक प्रत्याशी विजय बघेल को अपने ग्राम की बहुत ही विकट समस्याओं से अवगत कराते हुए बताया कि किसानों की निस्तार भूमि पर राजीव गांधी मिशन के तहत तालाब बना था। जिसे कृषि महाविद्यालय के द्वारा अधिग्रहण कर लिया गया है। उसे हटाने बड़ी संख्या में ग्रामीण टेकराम साहु तथा मुकुन्द विश्वकर्मा के नेतृत्व में आवाज उठाया गया। लेकिन उनकी आवाज को दबा दिया गया। वार्ड क्रमांक 1 से 4 वार्ड के करीब सौ परिवारों की मुलभुत सुविधा एवं निस्तारी को रोका दिया गया है। इस तालाब से लगभग 100 एकड़ की भूमि कृषि सिंचाई को बंद कर दिया गया है जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों के हवाले से श्री बघेल ने सवाल किया कि कृषि महाविद्यालय में तालाब का क्या काम है। विजय बघेल की धर्मपत्नी श्रीमती रजनी बघेल ने कहा कि महिलाओं को सम्मान देने घोषणा पत्र में 12 हजार रुपए सलाना, इस प्रकार से प्रत्येक महीने एक हजार रुपए दिया जाएगा और गृहणियों को अब पांच सौ रुपए में गैस सिलेन्डर दिये जायेंगें। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हम माता-बहनों का ख्याल रखते हुए इज्जत घर, गरीबों के लिए शौचालय का निर्माण किया।