बैठक में समाज प्रमुखों ने किया भाजपा का समर्थन, कमल खिलाने का दिलाया भरोसा भाजपा प्रत्याशी कोर्सेवाड़ा ने किया भिलाई-3 में जनसंपर्क,
बैठक में समाज प्रमुखों ने किया भाजपा का समर्थन, कमल खिलाने का दिलाया भरोसा भाजपा प्रत्याशी कोर्सेवाड़ा ने किया भिलाई-3 में जनसंपर्क,

भिलाई। भारतीय जनता पार्टी अहिवारा विधानसभा द्वारा समाज प्रमुखों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्व समाज के प्रमुखों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर भाजपा का समर्थन कर सहयोग देने का आश्वासन दिया। बैठक में उपस्थित भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने समाज जनों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यों की जानकारी दी। बैठक में उपस्थित समाज प्रमुखों ने भाजपा का समर्थन कर कमल छाप को विजयी बनाने का समर्थन दिया। इस अवसर पर अहिवारा विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी डोमन लाल कोर्सेवाड़ा, अहिवारा विधानसभा के चुनाव संचालक सत्यनारायण अग्रवाल, खिलावन साहू, मंडल अध्यक्ष सुषमा जेठानी, राधेश्याम वर्मा, दिलीप पटेल सहित यादव समाज, पटेल समाज, ढीमर समाज एवं अन्य समाज के वरिष्ठजन उपस्थित थे। इससे पहले अहिवारा विधानसभा क्षेत्र में जन आशीर्वाद यात्रा के तारतम्य में भिलाई-3 के वसुंधरा नगर, पदुम नगर, पंचशील नगर, ड्रिमसिटी के नागरिकों से मुलाकात कर प्रत्याशी डोमन लाल कोर्सेवाड़ा ने सुभाशीष प्राप्त किया। श्री कोर्सेवाड़ा ने कहा कि मतदाता 17 तारीख के इंतजार में है कि कब 17 तारिक आए और कमल का बटन दबाकर विकास का कमल खिलाएं। यह उमंग और उत्साह भाजपा
परिवार के विश्वास के साथ जीत का प्रमाण है। इस अवसर पर भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता साथी, वार्डवासी एवं गणमान्य नागरिकजन प्रमुख रूप से उपस्थित थे।