छत्तीसगढ़

सेटिंग के आगे नही कोई नियम 5 साल से एक ही स्थान पर जिले में वर्षो से जमे अधिकारी निर्वाचन नियम का नही हो रहा पालन

रायगढ़- कायदे कानून और निर्वाचन निर्देशों पर भारी पड़ रहे जिले के नान डीएम सी.आदिनारायण। पिछले 5 वर्षो से एक ही स्थान में अंगद के पाँव की तरह जमे होने के बावजूद कोई भी जवाबदार अधिकारी संज्ञान लेने को तैयार नही। साहब जी की सेटिंग के आगे सब नदमस्तक हैं,विधानसभा चुनाव जैसे समय में इनके लिए कोई नियम कानून लागु होता नही दिख रहा। वर्षो से एक ही जिले पर सीधे आमजन से जुड़े महत्वपूर्व पद पर होने का सीधा असर चुनाव में देखा जा सकता है। अधिकारी के किसी भी पार्टी को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष सहयोग देने से चुनाव में प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। बिना संरक्षण 5 वर्ष एक ही जिला में सेवा देना विभिन्न संदेह को जन्म देता है।

Related Articles

Back to top button