स्टील सिटी चेम्बर ने किया प्रेम प्रकाश पाण्डेय को समर्थन का ऐलान 00 कोर ग्रुप ने बैठक लेकर किया प्रस्ताव पारित
स्टील सिटी चेम्बर ने किया प्रेम प्रकाश पाण्डेय को समर्थन का ऐलान 00 कोर ग्रुप ने बैठक लेकर किया प्रस्ताव पारित
भिलाई। भिलाई स्टील सिटी चैंबर ऑफ़ कॉमर्स भिलाई के द्वारा भिलाई के शैक्षणिक धार्मिक सामाजिक संस्थाओं के साथ स्टील सिटी चेंबर के कोर ग्रुप के सदस्यों की बैठक इंडियन कॉफी हाउस सेक्टर 10 भिलाई में संपन्न हुई बैठक में सर्वसम्मत प्रस्ताव पारित कर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रेम प्रकाश पांडेय के पक्ष में मतदान करने की अपील बैठक में शामिल सदस्यों ने की। बैठक का संचालन करते हुए अग्रसेन जन कल्याण समिति ने सभी संस्था प्रमुखों से निवेदन किया की हम सब की ज्वलंत समस्याओं के निदान में लगातार प्रेम प्रकाश पांडेय का सहयोग मिल रहा है और उम्मीद करते हैं की शीघ्र अतिशीघ्र इसी के समस्या का निदान भी होगा, वर्तमान समय में हम सभी की जिम्मेदारी है कि व्यापारियों को अपने परिवार सहित दुकान पर आने वाले ग्राहकों को समाज प्रमुखों को सामाजिक जनों को और शैक्षिक संस्था से जुड़े हुए ,प्रमुखों को युवा मतदाताओं के माध्यम से प्रेम प्रकाश पांडे के पक्ष में मतदान करने अपील कीजाना चाहिए। भिलाई विधानसभा क्षेत्र में इन दिनों बेतहाशा शराब खोरी और असामाजिक तत्वों का अड्डा,लूटपाट और महिलाओं के साथ छेडख़ानी की अनेक घटनाएं नजर आने लगी है वहीं दूसरी ओर अपने पूर्व कार्यकाल में श्री पांडेय ने जहां शिवनाथ का पानी कैंप खुर्सीपार क्षेत्र में पहुंचा वहीं दूसरी ओर आईआईटी जैसी महत्वपूर्ण शिक्षण संस्थान को भिलाई में कर लाकर शिक्षा की संस्कारधानी भिलाई के महत्व को बढ़ाया है सामाजिक संस्थाओं के बुलावे पर पधारे भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रेम प्रकाश पांडेय ने अपने उद्बोधन में शहर की शांति व्यवस्था को बनाए रखना, और भिलाई की जनता की जरूरतों को पूरा करते हुए छत्तीसगढ़ के विकास को नया स्वरूप देने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कार्य करने का वादा किया, पांडेय ने शहर में तेजी से बढ़ रहे अपराध पर चिंता जाहिर करते हुए कहा की भिलाई कोई यहां इस्पात कारखाने के नाम से विश्व में जाना पहचाना जाता है वही छत्तीसगढ़ में शिक्षा की संस्कारधानी के नाम पर उसकी अपनी एक पहचान बनी हुई है और पिछले वर्षों से कांग्रेस की सरकार में जिस तेजी से अपराध लूटपाट महिलाओं के साथ छेडख़ानी की घटनाएं बड़ी है वह दुखद और निंदनीय है मैं गौरवान्वित महसूस करता हूं कि मुझे भारतीय जनता पार्टी ने भिलाई विधानसभा क्षेत्र में पुन: प्रत्याशी बनाया है और आपसे आप सभी के सहयोग की अपील करता हूं। इस महत्वपूर्ण बैठक मेंउपस्थित जनों में अग्रसेन जन कल्याण समिति के कार्य समिति के पदाधिकारीगण, ब्रजमंडल भिलाई कार्यकारिणी समिति के पदाधिकारीगण, परशुराम भवन समिति के पदाधिकारीगण, दिगंबर जैन खंडेलवाल सभा के पदाधिकारीगण, उत्कल समाज भिलाई के पदाधिकारी स्टील सिटी चेंबर ऑफ कॉमर्स के सलाहकार सदस्य राम किशन मुंदडा, सुरेश रत्नानी, पी एल पाठे, पी रविकुमार, रामकुमार गुप्ता विजय भिते ,देवेन्द्र जैन, विष्णु सिंघल, वेद प्रकाश गुप्ता, विक्की जयसवाल, न्यू सिविक सेंटर एजुकेशन से भरत भंभवानी,सत्येन्द्र सहित अनेक सामाजिक संस्थाओं के लोग उपस्थित थे।