छत्तीसगढ़मुंगेलीराजनीतिक

युवा और नए वोटरों की पहली पसंद बन गये है ~ दीपक पात्रे

मुंगेली। मुंगेली विधानसभा क्षेत्र के जिस भी ग्राम पंचायत जैसे की दहरंगपुर,लोहड़िया, भठली कला, कोसमा, खैरवार, बछेरा में वोट डालने के लिए ग्रामीणों से मिल रहे हैं तो ग्रामीणों का प्यार उत्साह और दीपक पात्रे के प्रति अपनापन खुलेआम देखने को मिल रहा है। एक ओर जहां विधानसभा में विधायक के लिए दावेदारी कर रहे कुछ प्रत्याशीयों को गांव में प्रचार प्रसार करने के लिए गांव के ही ग्रामीण साथ नहीं दे रहे हैं। तो वहीं दूसरी ओर दीपक पात्रे के साथ कदम से कदम मिलाकर चलते हुए ग्रामीण थकने का नाम भी नहीं ले रहे हैं, चाहे वह ग्रामीण राजनीतिक के किसी भी दल का हो, लेकिन दीपक पात्रे के सरल स्वभाव और केजरीवाल के वादों में इतना असर ग्रामीणों में देखने को मिल रहा है कि मुंगेली विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी में होने की लहर अब चल पड़ी है। बिजली पानी रोड नाली शिक्षा स्वास्थ्य भ्रष्टाचार कमिसन खोरी को लेकर गांव गांव घर घर तक पहोच रहा आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता आम जन में देखा जा रहा बदलाव का माहौल ।
एक मौका केजरीवाल को । एक मौका दीपक पात्रे को ।।

Related Articles

Back to top button