खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईराजनीतिक

भाजपा प्रत्याशी प्रेमप्रकाश पांडेय ने किया सेक्टर-7 में की जनसंपर्क

भाजपा प्रत्याशी प्रेमप्रकाश पांडेय ने किया सेक्टर-7 में की जनसंपर्क

भिलाई। चुनाव की तारीख नजदीक आते भाजपा के प्रति लोगों का उत्साह अपने चरम पर है जिसकी झलक सेक्टर-7 में देखने को मिली। भिलाई बचाओ, कमल खिलाओ अभियान के तहत गुरुवार को भाजपा प्रत्याशी प्रेमप्रकाश पाण्डेय सेक्टर-7 पहुंचे, जहां श्री हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना करते हुए उन्होंने जनसंपर्क की शुरूआत की। जनसंपर्क के दौरान उन्होंने लोगों से भेंट करते हुए भिलाई में शांति और विकास के लिए भारतीय जनता पार्टी को समर्थन देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि पिछले 5 वर्षों में हमारे भिलाई की जो दुर्दशा हुई है उसके लिए केवल कांग्रेस जिम्मेदार है। हम अब और नहीं सहेंगे कांग्रेस सरकार को बदलकर रहेंगे। जनसंपर्क के दौरान स्थानीय महिलाओं ने श्री पाण्डेय को बताया कि पिछले 5 सालों में भिलाई का माहौल बिल्कुल बदल चुका है। जहां हमारे शहर का शिक्षा में बोलबाला था, वहां अब सिर्फ क्राइम का ग्राफ बढ़ रहा है। हम लोगों को भी कई मूलभूत सुविधाओं से वंचित होना पड़ रहा है। श्री पाण्डेय ने कहा कि आपने जब भी मुझे क्षेत्र का प्रतिनिधित्व सौंपा है। मैंने भिलाई के विकास के लिए हरसंभव प्रयास किये हैं। चाहे महिलाओं की सुरक्षा हो या फिर शिक्षा की प्रगति, भाजपा सरकार ने सभी वर्गों के लिए पहल की है। आने वाले समय में आप सभी के समर्थन से हम फिर भाजपा की सरकार बनायेंगे और निश्चित ही हर दिशा में कार्य करेंगे।

Related Articles

Back to top button