सत्ता और संगठन के चुनाव में सक्रिय कार्यकर्ताओं की भूमिका अहमः गौरीशंकर
सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़ बलौदाााबाजा- ररभाजपा मंडल के चुनाव एवं अन्य संगठनात्मक को लेकर जिला कार्यालय बलौदाबाजार में भाजपा पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष गौरी शंकर अग्रवाल ने कहा कि भाजपा लोकतांत्रिक पार्टी है। यहां मतदान केन्द्र से लेकर केंद्रीय पदाधिकारी का चुनाव पार्टी में कार्य करने वाले सक्रिय कार्यकर्ताओं में से ही होता है। जो कार्यकर्ता पार्टी के संगठन को मजबूती देने में जितनी अपनी भूमिका सक्रियता पूर्वक निभाता है उसे उसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारी दी जाती है। आप सभी ने सफलता पूर्वक अपना दायित्व निभाया। अब आगे मंडलों में चुनाव होने है, आप लोग अपना अनुभव मंडलो के चुनाव में देवें। भाटापारा के विधायक शिवरतन शर्मा ने कहा कि अभी तक पिछले 15 वर्षों में सत्ता में होने की वजह से हमें धरना प्रदर्शन के मौके कम ही लगे है। अब हम विपक्ष में हैं जिसकी वजह से हमें मंडल अध्यक्ष का चुनाव करते समय इस बात का ध्यान रखे कि हमें सक्रिय रूप से विपक्ष की भूमिका मंडल स्तर से निभानी होगी। जिसके लिए हमें मंडलों में चुनाव करते समय ऐसे कार्यकर्ता चुने जो इस भूमिका के लिए अपना सक्रिय योगदान देवे वास्तव में कार्यकर्ता की परख तो विपक्ष में रहते हुए ही होती है यही से कार्यकर्ता तपकर निखरता है।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100