कवर्धाछत्तीसगढ़

मो अकबर को वोट दिलवाने के बदले पैसे लिया सरपंच ने ,,हुई भारी विवाद

ख़बर ग्रामीण के द्वारा लिखित

बता दे की कवर्धा विधानसभा के अंतर्गत ग्राम पंचायत खैरझीती कला के सरपंच पवन चंदरौल ने 02 11 23 दिन गुरुवार को ग्राम वासियों की बैठक कर मोहमद्द अकबर को पैसे के बदले वोट देने की मांग करने पर ग्राम वासियों में काफी नाराजगी तना तनी का माहौल बन गया । ग्राम में कभी भी अनावश्यक लड़ाई झगड़ा का माहौल बना रहे है सरपंच जिसका वीडियो बनाकर एक ग्रामीण ने प्रेस में दी है।और पूरी बात सच होने की पुष्टि करते हुए जानकारी दी है।
नाराज ग्रामवासी सरपंच के खिलाफ काफी गुस्सा हुए और पैसे में वोट नही देने की बात कहे है।
इस संबंध में जानकारी लेने सरपंच से संपर्क करने पर उनके द्वारा बात करने से बचा जा रहा है।

Related Articles

Back to top button