छत्तीसगढ़

कबीरधाम जिले के दोनो विधानसभा में डाकमत पत्र के माध्यम से 95.1 प्रतिशत मतदान

डाकमत पत्र के माध्यम से 428 दिव्यांग और अस्सी वर्ष से उपर बुजुर्ग मतदाताओं ने अपने मतदाधिकार का किया प्रयोग

कवर्धा, 02 नवंबर 2023। भारत निर्वाचन आयोग और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ द्वारा जारी समय सारणी के मुताबिक कबीरधाम जिले के पंडरिया और कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के चालीस प्रतिशत से उपर दिव्यांग और अस्सी वर्ष से उपर बुजुर्ग मतदाताओं का मतदान दल के द्वारा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से मतदान पूर्ण कर लिया गया है। दोनो विधानसभा के 450 दिव्यांग और 80 वर्ष से अधिक बुजुर्ग मतदाताओं में से 428 मतदाताओं ने अपने मतदाधिकार का प्रयोग किया। पिछले दो दिनों में 420 मतदाताओं ने मतदान किया था। 30 मतदाता मतदान करने से छूटे हुए थे। इन 30 मतदाताओं में 15 मतदाताओं की मृत्यु हो गई थी। बचे हुए 15 मतदाताओं को 02 नवंबर को मतदान के लिए सूचित किया गया था, जिसमें आज 08 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 07 मतदाता अनुपस्थित रहें। इस प्रकार डाक मतपत्र से 95.1 प्रतिशत मतदान हुआ।
उल्लेखनीय है कि आयोग के अनुपालन में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जनमेजय के निर्देश पर दोनो विधानसभा के 450 दिव्यांग और 80 वर्ष से अधिक बुजुर्ग मतदाताओं के लिए 33 रूट में 33 मतदान दल रवाना किया गया था। अनुपस्थित पाए गए मतदाताओं के लिए आज पूनः मतदान दल रवाना किया गया था।

Related Articles

Back to top button