माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश जी पी सी सी अध्यक्ष दीपक बैज जी राज्यसभा सांसद श्री मति फूलोदेवी नेताम जी प्रदेश महामंत्री मलकी सिंग गेन्दू जी प्रदेश सचिव अशोक पटेल जी के समक्ष उपस्थित हो कर ,काँग्रेस में प्रवेश किया ,अखण्ड लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भाई विनोद पटेल ,राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष खम्हन यादव जी ,रामसागर कोशले जी ,भूरेलाल साहू जी और साथ में सैकड़ों कार्यकर्ता जो हैं काँग्रेश में सामिल हुवा है पटेल जी ने बतलाया कि जो भो सरकार किसान की हित में युवा ,संस्कृति के हित में काम करने वाले सरकार की हिसा बन कर हम किसान की हित में बात करने वाली सरकार में जाकर सेवा करने का मौका मिला है मै हमारे मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद देना चाहता हूँ कि गरीब किसान बेरोजगार के बारे में अच्छा निर्णय लिया गया है इस लिए मै जो हैं कांग्रेस में प्रवेश लिया हूँ ताकि हम सभी किसान भाइयों का विकास हो सके ।