छत्तीसगढ़
ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को आगे लाने कोंडागांव पुलिस करवा रही दौड़ प्रतियोगिता

फरसगांव। कोण्डागांव पुलिस ने सामुदायिक पुलिसिंग के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को आगे लाने के लिए जिले के सभी ब्लाको में अंडर 14 वर्ष और अंडर 16 वर्ष बालको का दौड़ प्रतियोगिता करा रही है।
इसी तारतम्य में कल 22 अक्टूबर को फरसगांव थाना के द्वारा आदर्श विद्यालय के खेल मैदान में दौड़ की प्रतियोगिता कराई गई। जिसमे फरसगांव ब्लाक अंर्तगत सभी संकुलों से चुन कर आए बच्चों ने दौड़ में भाग लेने पहुचे और प्रतियोगिता में भाग लिया। थाना प्रभारी विनोद साहू ने बताया पुलिस प्रशासन के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों की प्रतिभा को आगे लाने के लिए ब्लाकों में दौड़ प्रतियोगिता कराया जा रहा है, जिसमें से दोनो वर्ग के पांच-पांच बच्चों का सलेक्शन हुआ है जो जिला मुख्यालय में होने वाले आगामी जिलास्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।