रायपुर। छत्तीसगढ के स्थापना दिवस 1 नवंबर के अवसर पर अराध्या फिल्म प्रोडक्षन के बेनर तले सुप्रसिद्ध सुपरहीट छत्तीसगढी फिल्म जोहार छत्तीसगढ का सिक्कवल देवेन्द्र जांगडे कृत जोहार छत्तीसगढ पार्ट-2 बनने जा रही है इसका पोस्टर लांच कार्यक्रम डब्ल्यूआरएस कालोनी के महतारी अंगना में 1 नवंबर को षाम 5 बजे किया जायेगा। उक्त जानकारी देते हुए फिल्म के निर्माता राज साहू ने बताया कि जोहार छत्तीसगढ फिल्म छत्तीसगढी सुपरहीट और सबसे अधिक दिन तक चलने वाले फिल्मों के क्लब में षामिल है। जोहार छत्तीसगढ फिल्म देख कर निकलने के बाद दर्षकों द्वारा लगातार मांग की जा रही थी कि जोहार छत्तीसगढ पार्ट 2 जल्द बननी चाहिए। इस फिल्म के पार्ट 2 बनाने की घोषणा जोहार छत्तीसगढ के सौ दिन होने पर आयोजित कार्यक्रम में ही छग क्रांतिसेना के अमित बघेल सहित अन्य प्रमुख नेताओं व फिल्म के सभी कलाकारों व ष्याम टाॅकीज के संचालक लाभांष तिवारी व कार्यक्रम में बडी संख्या में उपस्थित लोगों की मौजूदगी में की गई थी। ज्ञातव्य हो कि इस फिल्म के डायरेक्टर भी जोहार छत्तीसगढ के निर्देषक देवेन्द्र जांगडे होंगे वहीं इसके हिरो भी राज साहू व देवेन्द्र जांगडे ही होंगे।
फिल्म के हिरो व प्रोडयूसर राज साहू ने आगे बताया कि पोस्टर लांचिंग के पूर्व पाचं हजार इक्यावन दीपों के साथ छत्तीसगढ महतारी की महाआरती की जायेगी और उसके बाद पोस्टर लाॅचिंग कार्यक्रम प्रारंभ होगा।