खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईराजनीतिक

दुर्ग ग्रामीण में होगा शुभ मंगल,जन-जन के आशीर्वाद से खिलेगा सुशासन का कमल : ललित चंद्राकर

दुर्ग / दुर्ग ग्रामीण विधानसभा अंतर्गत अंजोरा मंडल के ग्राम सिलोदा और रसमड़ा में भाजपा से विधायक प्रत्याशी ललित चंद्राकर ने जनसंपर्क कर आशीर्वाद प्राप्त किया । और कहा कि आप सभी का हृदयतल से सादर धन्यवाद और आभार । इस अवसर पर जनपद सदस्य श्रीमती माया बेलचंदन, मंडल अध्यक्ष गिरीश साहू ,थानु राम साहू ,अजीत चंद्राकर, माधव देशमुख, तीरथ यादव, दिनेश देशमुख,मनोज सोनी, यामिनी हरमुख,  दिव्या साहू, खेलन सिंह पवार, गणेश यादव, संदीप यादव, रघुनन्दन सिंह पवार, भगवानी ठाकुर आदि कार्यकर्त्ता एवं ग्रामवासी प्रमुख रूप उपस्थित रहे ।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button