खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईराजनीतिक
दुर्ग ग्रामीण से भाजपा प्रत्याशी ललित चंद्राकर ने महमरा पहुच किया ग्रामीणों से जनसंपर्क
दुर्ग / आज दुर्ग ग्रामीण विधानसभा अंतर्गत अंजोरा मंडल के ग्राम महमरा में जनसंपर्क यात्रा करने पहुचे ललित चंद्राकर ने स्थानीय ग्रामवासियों से भेंट मुलाकात कर उनका कुशल क्षेम जाना और आगामी 17 नवम्बर को होने वाले विधानसभा मतदान में बीजेपी के समर्थन हेतु सभी से अपील की । इस अवसर पर जनपद सदस्य श्रीमती माया बेलचंदन, मंडल अध्यक्ष गिरीश साहू, थानु राम साहू, अजीत चंद्राकर, माधव देशमुख, तीरथ यादव, दिनेश देशमुख, मनोज सोनी , यामिनी हरमुख, दिव्या साहू, लोकेश चक्रधारी, ह्रदय निषाद, कुम्भकरण मेश्राम, लोकेश साहू आदि कार्यकर्त्ता गण एवं ग्रामवासी प्रमुख रूप उपस्थित रहे l