खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

दुर्ग सिटी कोतवाली पुलिस की अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही, आरोपी के कब्जे से 48 पौवा देशी प्लेन मदिरा जप्त,

दुर्ग सिटी कोतवाली पुलिस की अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही, आरोपी के कब्जे से 48 पौवा देशी प्लेन मदिरा जप्त,

श्रीमान् पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राम गोपाल गर्ग के मार्गदर्शन / निर्देशन में, एवं अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री अभिषेक झा, तथा नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग श्री मणीशंकर चन्द्रा के निर्देशन में एवं थाना प्रभारी महेश ध्रुव के नेतृत्व में पुलिस द्वारा अवैध शराब के खिलाफ अभियान के तहत मुखबीरी मिली की केजू राईस मिल के पास दुर्ग में सामने एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब अपने पास रखकर बेच रहा है, कि सूचना पर रेड कार्यवाही कर मौके पर जाकर घेराबंदी कर एक व्यक्ति को पकड़ा जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम विजय कुमार सोनी पिता लक्ष्मीनाथ सोनी उम्र 56 साल निवासी कंडरापारा बजरंग नगर दुर्ग को पकड़ा गया आरोपी के कब्जे से 48 पौवा देशी मदिरा प्लेन शराब प्रत्येक में 180 एम. एल. कुल 8.670 बल्क लीटर किमती 3840/- रू. मुताबिक जप्ती पत्रक के गवाहों के समक्ष जप्त कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 632 / 2023, धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर आरोपी को ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। इस कार्यवाही में प्र. आर. योगेश चन्द्राकर आरक्षक उत्कर्ष सिंह एवं सुरेश कुमार का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button