रैली के साथ कलेक्टोरेट पहुंचकर आज नामांकन दाखिल करेंगे जे पी यादव
रैली के साथ कलेक्टोरेट पहुंचकर आज नामांकन दाखिल करेंगे जे पी यादव

भिलाई। वैषाली नगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के बागी जय प्रकाष यादव सोमवार 30 अक्टूबर को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। वे नामांकन दाखिल करने से पहले उनके समर्थक बडी संख्या में सुबह साढे दस बजे गदा चैक सुपेला मेंएकत्रित होंगे। उसके बाद रैली के साथ लक्ष्मी नगर, सुपेला चैक होते हुए दुर्ग कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल करेंगे। जय प्रकाष यादव ने हमारे संवाददाता को बताया कि भाजपा में कर्मठ और ईमानदार लोगों की कोई कद्र नही है। भाजपा की षीर्ष कमेटी ने वैषाली नगर से एक ऐसे व्यक्ति को टिकिट दे दी है जो भाजपा के विरोधी रहे है, और भाजपा से बाकी होकर चुनाव लडे है और पार्टी से निष्कासित हुए है। यही नही रिकेष सेन निवृतमान विधायक स्व विद्यारतन भसीन का पुतला तक दहन कर चुके है। श्री यादव ने कहा कि भाजपा से ये मेरे अकेले की लडाई नही है, ये पार्टी के बहुत सारे कर्मठ और ईमानदार ऐसे लोगों की लडाई है जो भाजपा से उपेक्षित रहे है। मेरे साथ भाजपा के अन्य कई दिग्गजों का व भाजपा से बहुतायात संख्या में नाराज लोगों का समर्थन है। जिसका लाभ मुझे मिलेगा जिसके कारण मेरी जीत सुनिष्चित है।