कांग्रेस और बसपा के बीच हुई थी टक्कर, इस बार किस पार्टी में कितना दम?
जांजगीर. जिले की चंद्रपुर विधानसभा सीट पर साल 2018 में 20 नवंबर को मतदान कराए गए थे. चुनाव के नतीजे 11 दिसंबर को आए, तो क्षेत्र की जनता ने बता दिया कि उन्हें किस पार्टी का उम्मीदवार पसंद है. इस साल भी चंद्रपुर विधानसभा सीट की जनता सभी दलों के प्रत्याशी और उनकी घोषणाओं पर नजर रखे है.
जांजगीर-चम्पा जिले की चंद्रपुर विधानसभा सीट पर साल 2018 के चुनाव में कांग्रेस पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के बीच जोरदार भिड़ंत हुई थी. कांग्रेस ने यह चुनाव कम वोटों के अंतर से जीत लिया था. बसपा के उम्मीदवार को दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा.
कांग्रेस ने चंद्रपुर विधानसभा सीट से रामकुमार यादव को टिकट दिया था. जबकि बसपा ने यहां से गीतांजलि पटेल को मैदान में उतारा था. नजदीकी मुकाबले में कांग्रेस उम्मीदवार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बसपा के प्रत्याशी को 4400 से अधिक वोटों से शिकस्त दे दी थी. देखना रोचक होगा कि साल 2023 के विधानसभा चुनाव में चंद्रपुर सीट पर किस पार्टी के पक्ष में जनता अपना मत देती है.