Uncategorized

कमिश्नर ने ग्राम विश्रामपुरी के धान उपार्जन केन्द्र का किया निरीक्षण

उपार्जन केन्द्रो में पहुंचकर कृषकों से किया सीधा संवाद

आवश्यक व्यवस्थाओं की ली जानकारी

केशकाल । बस्तर संभाग के आयुक्त धनन्जय देवांगन व्दारा सभी जिले के धान उपार्जन केन्द्र दौरा किया जा रहा है। इसी क्रम में कमिश्नर द्वारा ग्राम विश्रामपुरी पहुंचकर वहां धान उपार्जन केंद्र में पहुच व्यवस्थाएं जैसे केन्द्रो की साफ-सफाई, कांटा बांट, नमी मापकयंत्र, हमालों की व्यवस्था, बारदानों की उपलब्धता की जानकारी ली गई। उन्होंने धान बेचने आए कृषकों से चर्चा करते हुए कहा कि सभी कृषकगण स्वंय का ही धान केन्द्रो में लाना सुनिश्चित करें। इसके अलावा धान की क्वालिटी की देख परख करके लाने में उन्हें उपार्जन केन्द्रों में कोई असुविधा नहीं होगी। इसके साथ ही उन्होंने कृषकों को किसी भी प्रकार की दिक्कत होने पर तत्काल जिला कार्यालय एवं मार्कफेड की अधिकारियों से संपर्क करने को कहा। साथ ही जो भी किसान जिस भी गाड़ी में धान को लाता है तो उस गाड़ी का नम्बर गेट पर ही लिखे । उपार्जन केन्द्र के कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि वे धान खरीदी के समय सुबह 10 से शाम 5 बजे के निर्देश का विशेष ध्यान रखे। इस संबंध में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये। इसके अलावा दूर-दराज के कृषकों का विशेष ध्यान रखते हुए उनके द्वारा लाये गए धान की खरीदी उसी दिन करे ताकि कृषको को विलंब न हो और सभी धान खरीदी केन्द्रो में किसानों के लिए बैठने एवं पेयजल की व्यवस्था अनिवार्य रुप से किया जाये। इस मौके पर एसडीएम धनन्जय नेताम, मार्कफेड के अधिकारी भी उपस्थित थे।
ज्ञात हो कि जिले में धान की खरीदी के लिए 24 सहकारी समिति समेत 43 धान खरीदी केन्द्र इस साल भी बनाए जाएंगे।इसी तरह बडेराजपुर ब्लाक में 6 केंद्र बनाया गया है जहाँ अबतक कुल 112656.6 क्विंटल धान खरीदी किया गया है व केशकाल ब्लॉक 9 खरीदी केंद्र है जहाँ अबतक 92068.4 में क्विंटल धान खरीदी किया गया है । धान का संग्रहण नया और पुराने बारदाना में मोटा, पतला और सरना धान की किस्म के आधार पर लाॅट बना गया है। इस दौरान खाद्यअधिकारी अनुराग भदौरिया, सहकारिता विभाग से श्री उईके डीपीटी डारेक्टर डीआर ठाकुर, तहसीलदार, सीईओ, पटवारी भी उपस्थित थे ।

सबका संदेस ब्यूरो, कोंडागांव 9425598008

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button