छत्तीसगढ़

पांचवे दिन आज 23 उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन। निक्षेप राशि जमा कर 33 लोगों ने नाम निर्देशन पत्र कराया इश्यू।

भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
मो.- 9691444583
Smart City bilaspur…
विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन के पांचवे दिन आज 23 उम्मीदवारों ने रिटर्निंग अफसर के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किये। साथ ही 33 लोगों ने निक्षेप राशि जमा कर नामांकन पत्र इश्यू कराये है। नामांकन दाखिल करने वालों में बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र से मनोज टंडन, अखिलेश पाण्डेय, तरूण किशोर विश्वकर्मा, श्रद्धा सैमसन कुल 4 उम्मीदवार, तखतपुर विधानसभा क्षेत्र से रामबनवास जगत, श्याममुरत कौशिक, दिनेश कुमार साहू, गीताराम साहू, मोहन लाल मिश्रा कुल 5 उम्मीदवार, मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र से चंद्रकांत रात्रे, उत्तरा कुमार जोशी, संतुला देवी पाटले कुल 3 उम्मीदवार, बेलतरा विधानसभा क्षेत्र से रामशरण यादव, अरूण तिवारी, माधोराम कैवर्त, सुशांत शुक्ला, रामकुमार सूर्यवंशी, प्रहलाद कुमार यादव कुल 6 उम्मीदवारों ने बिल्हा विधानसभा क्षेत्र श्याम सुुंदर कौशिक, धनीराम यादव, शिव नारायण ध्रुव, मनोज ठाकुर एवं जागेश्वर सोनी कुल 5 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। अमर अग्रवाल, दिलीप लहरिया, ट्विंकल मौर्य, रश्मि आशीष सिंह, जसबीर सिंह, सियाराम कौशिक, हेमचंद मिरी, पंकज जेम्स, अटल श्रीवास्तव एवं अपराजिता मंडल ने नामांकन पत्र का दूसरा सेट भी दाखिल किया। इस बीच 28 अक्टूबर चौथा शनिवार एवं 29 अक्टूबर को रविवार के दिन शासकीय अवकाश होने के कारण नामांकन नहीं लिए जाएंगे। नामांकन की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर तक है। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभावार निक्षेप राशि जमाकर नाम निर्देशन पत्र लेने वाले उम्मीदवारों की सूची इस प्रकार है। तखतपुर विधानसभा क्षेत्र से रामेश्वर साहू, संजीव खाण्डे, दिनेश प्रताप सिंह खुसरो निखिल कुल 3 उम्मीदवार, कोटा विधानसभा क्षेत्र से मुकेश कौशिक, आशुतोष कुमार लहरे, जावेद खान कुल 3 उम्मीदवार, बिल्हा विधानसभा क्षेत्र से विकास कुमार चतुर्वेदी, आराधना मिश्रा, राजपाल टंडन, रंजीत बंजारे, सूरज मिरी डहरिया, सारिका बेगम खान, परमानंद मंहत, सूरज कुमार अनंत कुल 8 उम्मीदवार, बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र से जीवन लाल पटेल, वेदमणी सिंह, अजय पानीकर, शेखर बंजारे, नरेन्द्र रात्रे, निलेश विश्वास, राजकुमार सतनामी, लक्ष्मण पाठक, बैजनाथ मिश्रा, मुकेश कुमार चंद्राकर, धनेन्द्र चंद्रवंशी कुल 11 उम्मीदवार, बेलतरा विधानसभा क्षेत्र से हीरालाल, संतोष मेश्राम, राकेश यादव, लवकुश कुमार साहू, खोरबहरा राम साहू, संतोष कुमार साहू कुल 6 उम्मीदवार एवं मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र प्रेमचंद जायसी एवं सुखमनी डहरिया ने कुल 2 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र इश्यू कराया है।

Related Articles

Back to top button