छत्तीसगढ़

नामांकन के चौथे दिन 21 उम्मीदवारों ने किया नामांकन दाखिल।

भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
मो.- 9691444583
Smart City bilaspur…
विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन के चौथे दिन 21 उम्मीदवारों ने रिटर्निंग अफसर के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किये। 18 लोगों ने निक्षेप राशि जमा कर नामांकन पत्र इश्यू कराये है। नामांकन दाखिल करने वालों में बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र से शैलेष पाण्डेय, अमर अग्रवाल, उज्वला कराडे, ट्विंकल मौर्य कुल 4 उम्मीदवार, बेलतरा विधानसभा क्षेत्र से नवीन कुमार साहू, विजय केशरवानी एवं रामकुमार सूर्यवंशी कुल 3 उम्मीदवार, तखतपुर विधानसभा क्षेत्र से धर्मजीत सिंह कुल 1 उम्मीदवार, मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र से दाऊराम रत्नाकर, दिलीप लहरिया, उमेश कुमार भार्गव एवं धरमदास भार्गव कुल 4 उम्मीदवार एवं कोटा विधानसभा क्षेत्र से प्रबल प्रताप सिंह जुदेव, तरूण कुमार साहू, उस्मान खान, पंकज जेम्स, अपराजिता मंडल कुल 5 उम्मीदवार, बिल्हा विधानसभा क्षेत्र से सियाराम कौशिक, जसबीर सिंह चावला, हेमचंद मिरी, रविप्रसाद यादव कुल 4 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया। बिल्हा विधानसभा क्षेत्र से धरमलाल कौशिक एवं कोटा विधानसभा क्षेत्र से नंदकिशोर राज ने दोबारा नामांकन दाखिल किया।
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभावार निक्षेप राशि जमाकर नाम निर्देशन पत्र लेने वाले उम्मीदवारों की सूची इस प्रकार है। तखतपुर विधानसभा क्षेत्र से जयचंद कश्यप, संतोष कौशल, मोहनलाल मिश्रा, दिलीप अग्रवाल, गीता राम साहू उम्मीदवारों ने नाम निर्देशन पत्र इश्यू कराया है। बिल्हा विधानसभा क्षेत्र से सागर निषाद, राजेश कुमार शर्मा, श्याम सुंदर कौशिक, नेहा भारती ने नाम निर्देशन पत्र इश्यू कराया है। बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र से महेन्द्र प्रताप सिंह राणा, श्रद्धा सैमसन, बेलतरा विधानसभा क्षेत्र से जेठू साहू, विकास कुमार धीवर, गौतम प्रसाद साहू एवं मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र से रामनाथ जीतपुरे, लक्ष्मण टंडन, उत्तरा कुमार जोशी एवं बाबी पात्रे ने नामांकन पत्र इश्यू कराया है।

Related Articles

Back to top button