कोण्डागांव पुलिस ने किया एटीएम ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

फरसगांव । श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सुजीत कुमार भा0पु0से के निर्देशानुसार अति0पु0अ0 अनंत कुमार साहू के मार्गदर्शन एंव पुष्पेन्द्र नायक एसडीओपी फरसगांव के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी श्री विनोद साहू के नेतृत्व में थाना फरसगांव के अपराध क्रमांक 01/2019 एवं अपराध क्रमांक 82/2017 के आरोपियों की पता साजी हेतु सायबर सेल एवं थाना फरसगांव की संयुक्त टीम बनाकर आरोपियों की पतासाजी हेतु जिला देवघर राज्य झारखंड रवाना किया गया। टीम के द्वारा वहाॅ की लोकल पुलिस के साथ समंवय स्थापित कर उक्त सायबर अपराध में संदिग्ध अपराधियों के डिटेल के आधार पर लगातार छापा मार कि कार्यवाही की गई जिसमें से तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया गया।
गिरफ्तार किये गये आरोपी लोगों से बैंक अधिकारी बता कर उनसे उनका बैंक डिटेल एवं एटीम कार्ड का डिटेल लेकर बैंक खाते से पैसा निकाल लिया करते थें। इस तरह के अपराध को रोकने हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे है तथा जागरूता अभियान भी चलाई जा रही है। लेकिन आरोपियों द्वारा भोली-भाली जनता को गुमराह कर उनको लगातार अपनी ठगी कर शिकार बनाते जा रहे थें। पकडे गये आरोपियों से एटीएम कार्ड उपयोग किये जाने वाले मोबाईल एवं सीम कार्ड बरामद किया गया तथा उपयोग किये जाने वाले पेटियम कार्ड बरामद किया गया है।
इसी तरह एक अन्य आरोपी के घर में छापा मारने से वह फरार हो गया उनके घर में तलाशी लेने पर सिम कार्ड एवं पेटियम कार्ड बरामद किया गया तथा वाहन स्कारपियों, बोलेरो और मोटर सायकल एवं नगदी रकम 70000 हजार रूपये जप्त कर लोकल पुलिस को सुपूर्द किया।
ये है आरोपी
1. प्रमोद मण्डल पिता कामदेव मण्डल निवासी आसना थाना पालाझोरी जिला देवघर झारखण्ड 2. कामदेव मण्डल निवासी आसना थाना पालाझोरी जिला देवघर झारखण्ड 3. धंनजय मण्डल पिता जीपलाल मण्डल निवासी आसना थाना पालाझोरी जिला देवघर झारखण्ड को गिरीफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में उपनिरीक्षक अजय झा उपनिरीक्षक शिशिर सिंह आरक्षक लुभन सिंह भण्डारी आरक्षक अजय श्रीवास्ताव का अहम भुमिका रहा।