खास खबरखेल/Sportsछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

37वीं राष्ट्रीय खेल में छत्तीसगढ़ राज्य को दूसरा पदक स्वर्ण पदक के रुप में प्राप्त हुआ।

37वीं राष्ट्रीय खेल में छत्तीसगढ़ राज्य को दूसरा पदक स्वर्ण पदक के रुप में प्राप्त हुआ।

छत्तीसगढ़ राज्य की ज्ञानेश्वरी यादव ने 49 कि.ग्रा. महिला भारोत्तोलन में स्वर्ण पदक जीता।

37वीं राष्ट्रीय खेल का आयोजन राज्य शासन गोवा के द्वारा गोवा में दिनांक 26 अक्टूबर से 9 नवम्बर 2023 तक भारतीय ओलम्पिक संघ एवं गोवा ओलम्पिक संघ के तत्वावधान में आयोजन किया जा रहा है। उक्त राष्ट्रीय खेल में वेटलिफ्टिंग (भारोत्तोलन) खेल का आयोजन कैम्पल ओपन ग्राउण्ड (कैम्पल स्पोर्ट्स विलेज), पणजी, गोवा में दिनांक 23 अक्टूबर से 25 अक्टूबर 2023 तक आयोजित किया जा रहा है।

आज दिनांक 25 अक्टूबर 2023 को राष्ट्रीय खेल के दूसरे दिन छत्तीसगढ़ राज्य की  ज्ञानेश्वरी  यादव ने 49 कि.ग्रा. वर्ग में  स्नैच में 80 कि.ग्रा. तथा क्लिन एवं जर्क में 97 कि.ग्रा. सहित कुल 177 कि.ग्रा. वजन उठाकर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। दूसरे स्थान पर हरियाणा की प्रीति रही जिसने स्नैच में 79 कि.ग्रा. तथा क्लिन एवं जर्क में 95 कि.ग्रा. सहित कुल 174 कि.ग्रा. उठाकर रजत पदक तथा उड़ीसा की झिल्ली डाला बेहेरा ने स्नैच में 73 कि.ग्रा. तथा क्लिन एवं जर्क में 94 कि.ग्रा. सहित कुल 167 कि.ग्रा. वजन उठाकर कांस्य पदक प्राप्त किया।

इसके पूर्व छत्तीसगढ़ राज्य की आकर्षी कश्यप ने बैडमिंटन में छत्तीसगढ़ राज्य को पहला कांस्य पदक दिलाया था। छत्तीसगढ़ राज्य ने ३७वी राष्ट्रीय खेल में अब तक 01 स्वर्ण पदक एवं 01 कांस्य पदक सहित कुल 02 पदक प्राप्त किये है।

कल दिनांक 26 अक्टूबर 2023 को राष्ट्रीय खेल के तीसरे दिन महिला बास्केटबॉल 3 x 3, फेंसिंग, पेंचक सिलट एवं बिलियर्ड्स एवं स्नूकर तथा मलखंभ में छत्तीसगढ़ के खिलाडी अपने प्रतिभा का जौहर दिखाएंगे।

 

Related Articles

Back to top button