छत्तीसगढ़

निर्वाचन प्रेक्षकों ने किया मतदान केंद्र कोहकामेटा और सोनपुर का निरीक्षण 

मतदाता नंदू यादव के घर पहुंच कर प्रेक्षकों ने जाना मतदान संबंधी जानकारी

नारायणपुर, 25 अक्टूबर 2023 – विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत् निर्वाचन सामान्य प्रेक्षक निरंजन कुमार सुधांशु, व्यय प्रेक्षक सुवेनदास गुप्ता और पुलिस प्रेक्षक डॉ. जे. हिमेंद्रनाथ द्वारा नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र कोहकामेटा और सोनपुर का निरीक्षण किया गया। उन्होंने मतदान केंद्र कोहकामेटा का निरीक्षण करते हुए छाया, पेयजल, मोबाइल कनेक्टिविटी तथा मतदाताओं का जानकारी लिया। प्रेक्षकों ने मतदान केंद्र में बैलट यूनिट को इस तरह लगाने के लिए निर्देशित किया कि पीठासीन अधिकारी के टेबल से मतदाता दिखाई दे सके। प्रेक्षकों ने पुलिस अधीक्षक से हेलीकॉप्टर तथा मतदान दलों को अति संवेदनशील क्षेत्र के मतदान केन्द्रों में भेजने संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस दौरान कलेक्टर ने जानकारी देते हुए कहा कि मतदान संबंधी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। मतदान केंद्र कोहकामेटा के निरीक्षण पश्चात प्रेक्षकों ने ग्राम किहकाड़ के मतदाता नंदू यादव के घर पहुंच कर मतदान संबंधी जानकारी लिया। उन्होंने सोनपुर पहुंच कर मतदान केन्द्र का जायजा लिया तथा ग्राम पंचायत सचिव को मतदान केन्द्र में मतदाताओं के लिए सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत वसंत, पुलिस अधीक्षक पुश्कर शर्मा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी देवेश कुमार ध्रुव, एसडीएम ओरछा प्रदीप वैद्य मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button