छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

मितानिनों ने दिखाई नुक्कड़ नाटक में निजी अस्पताल की अव्यवस्था

पाटन।  ग्रामीण क्षेत्र  की  मुलभुत समस्याओं  को लेकर  आशा मितानिन कार्यकताओं ने एक दिवसीय स्वास्थ्य पंचायत सम्मेलन का आयोजन ग्राम बीआरसी भवन के पीछे मैदान  में किया गया। यहाँ ब्लॉक भर से आये समस्याओं की लिस्ट बनाकर निराकरण करने के लिये प्रदेश के जनप्रतिनिधियो व विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया गया । कार्यक्रम में मितानिनों के द्वारा नाटक के माध्यम से सरकारी और  प्राइवेट आस्पताल में होने वाले असुविधाओं के बारे में जानकारी दी। इस कार्यक्रम के मुख्यआतिथी  ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मेहत्तर वर्मा थे। अध्यक्षता  जनपद उपाध्यक्ष खेमलाल देशलहरे ने की।  बिशेष अतिथि जिला  पंचायत सदस्य राकेश ठाकुर, अशोक साहू, सरपंच खेमलाल साहूउपस्थित थे।

कार्यक्रम की शुरुआत देश के राष्ट्र पिता महात्मा गाँधी के तैलचित्र में पूजा अर्चना कर किया गया।तत्पश्चात सभी अतिथियों का  स्वागत किया गया। इस अवसर पर बीएमो  आशीष शर्मा  द्वारा समुदायिक स्वास्थ केंद्र  पाटन की समस्याओं से अवगत कराया।  जिसमें पेयजल की व्यवस्था, मितानिन बहनों के लिये  प्रतिक्षालय ,कर्मचारी बैठक ,सामुदायिक हाल,प्रसव कक्ष, डेंटल भवन,सी.सी रोड , सोनुग्राफी मशीन, इस्ट्रिट लाइट,उद्यानकी सहित अन्य मांगों  से अवगत कराया। इनमे 351 आवेदन मिले, जिसमे से 50 का निदान तत्काल किया गया।   इस कार्यक्रम के विषेश आतिथि  राकेश ठाकुर  ने कहा कि आज मितानिन बहनों  के द्वारा उत्कृष्ट कार्य किया जा रहा है वे अपनी लगन, मेहनत से सामाज को एक नई दिशा दे रही है।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही खेमलाल देशलहरे ने अपने  उद्बोधन में कहा कि  मितानिन बहने आज स्वास्थ के साथ जुड़कर लगातार अपनी सहभागिता निभा रही है आज हमें जरूरत है इनका हम संम्मान करे।इस कार्यक्रम के मुख्यअतिथि मेहत्तर वर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि ग्राम स्वास्थ स्वच्छता एवं पोषण समिति के माध्यम से ग्राम स्तर पर निगरानी एवं कार्य योजना का निर्माण समस्या का समाधान के लिये प्रयास इन मितानिन बहनों के द्वारा किया जा रहा है जो काफी सहरानीय है ,पाटन ब्लॉक के मितानिन आज के सरकार के कई योजनाओं को फ़लीभूत करने   विशुद्ध रूप से सेवा भाव काम कर रही हैं ।सर्वाधिक सेवा समर्पण काम आपके द्वारा जानता के हितों में लगातार सक्रीय रूप से मितानिन कर रही है। आज महिलाये हर क्षेत्रों में आगे आकर काम कर रही है ।आज हमारे जीवन मे स्वास्थ्य सबसे उपयोगी चीज़ है आज हमारा जीवन यापन का तरीका बदल गया है जिससे कई तरह की बीमारिया बढ़ रही है आज युवा नशा में लिफ़्त हो चुका है,हमें अपने जीवन मे बदलाव लाने की जरूरत है ,उन्होंंने सरकार की  महत्वकांक्षी योजना नरवा, गरवा,गुरुवा  और बाड़ी के योजना को विस्तार से बातया और कहा कि आने वाले 23 नवंबर को मितानिन दिवस के दिन पाटन ब्लॉक के सभी मितानिनों का संम्मान किया जायेगा। इस स्वास्थ केंद्र को हर सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। इस अवसर पर समस्त मितानिन व ग्रामीण उपस्तिथ थे।

Related Articles

Back to top button