छत्तीसगढ़

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 84 से अभ्यर्थिता से नाम वापसी के बाद चुनाव मैदान में नौ प्रत्याशी

मतदाता करेंगे 7 नवम्बर को मतदान

नारायणपुर, 23 अक्टूबर 2023 – विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 84 नारायणपुर से अभ्यर्थिता से नाम वापसी के बाद नौ प्रत्याशी चुनाव चुनाव मैदान मे रह गये हैं। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अुनसार नाम वापसी के बाद इन सभी अभ्यर्थियों का नाम निर्देशन पत्र सही पाए गये हैं। मतदान मंगलवार 7 नवम्बर को तथा मतगणना रविवार 3 दिसम्बर को किया जाएगा। विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत् नारायणपुर जिले के विधानसभा क्षेत्र के लिए 12 अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र जमा किया गया था, जिनमें से 9 उम्मीदवार विधानसभा चुनाव लडे़ंगे। राष्ट्रीय राजनैतिक दल से बहुजन समाजपार्टी के अभ्यर्थी आयतुराम मण्डावी, भारतीय जनता पार्टी के केदारनाथ कश्यप, इंडियन नेशनल कांग्रेस के चंदन कश्यप, आम आदमी पार्टी के नरेन्द्र कुमार नाग और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे.) के बलीराम कचलाम हैं। इसी प्रकार रजिस्ट्रीकृत राजनैतिक दलों के अभ्यर्थी (मान्यताप्राप्त राष्ट्रीय स्तर और राज्य राजनैतिक दलों से भिन्न) के अभ्यर्थी जिसमें कम्यूनिस्ट पार्टी आफ इंडिया के अभ्यर्थी फुलसिंह कचलाम, फारवर्ड डेमोक्रेटिक लेबर पार्टी के रामसाय दुग्गा, राष्ट्रीय जनसभा पार्टी के रामुराम उसेण्डी और निर्देलीय अभ्यर्थी सुखलाल करंगा को प्रत्याशी बनाया गया है।

Related Articles

Back to top button