छत्तीसगढ़

सामान्य प्रेक्षक ने किया वेयर हाउस, सी-विजिल, मीडिया सेंटर और व्यय मॉनिटरिंग सेल का निरीक्षण  

निर्वाचन अभ्यर्थियों द्वारा प्रचार में किये जा रहे चुनाव खर्च को मीडिया सेंटर के माध्यम से की जा रही निगरानी 

नारायणपुर, 23 अक्टूबर 2023 – विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-84 नारायणपुर (अजजा) के सामान्य प्रेक्षक निरंजन कुमार सुधांशु तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत वसंत द्वारा वेयर हाउस, सी-विजिल, मीडिया सेंटर और व्यय मॉनिटरिंग सेल का निरीक्षण किया गया। उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित वेयर हाउस में व्हीव्हीपेट, कंट्रोल एवं बैलेट यूनिट का जायजा लिया तथा उपस्थित ईवीएम के नोडल अधिकारी को सीसीटीवी के विडियोग्राफ्स को एक सप्ताह भीतर बदलने के निर्देश दिये। प्रेक्षक सुधांशु ने इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन के निरीक्षण पश्चात सी-विजिल कक्ष का निरीक्षण किया। उन्होंने सी-विजिल में नियुक्त डाटा एन्ट्री ऑपरेटरों से निर्वाचन से शिकायत संबंधी फोटोग्राफ्स एवं आवेदन पत्रों का अवलोकन किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उपस्थित कर्मचारियों ने प्रेक्षक को जानकारी देते हुए बताया कि नारायणपुर विधानसभा अंतर्गत बस्तर जिले के ग्राम छोटे आमाबाल में सामग्री वितरण करने की शिकायत प्राप्त होने पर आमाबाल में निगरानी कर रहे स्थैतिक टीम को निराकरण करने हेतु सी-विजिल के माध्यम से शिकायत पत्र प्रेशित किया गया, जिसका निराकरण किये जाने की जानकारी सामान्य प्रेक्षक को दी गई। नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र के अभ्यर्थियों द्वारा किये जा रहे निर्वाचन खर्च का स्थापित व्यय मॉनिटरिंग सेल के माध्यम से नियमित निगरानी किया जा रहा है, जिसका सामान्य प्रेक्षक श्री सुधांशु ने निरीक्षण किया। उन्होंने विडियो निगरानी के द्वारा किये जा रहे व्यय पंजी संधारण का भी अवलोकन किया तथा व्यय मॉनिटरिंग सेल में नियुक्त कर्मचारियों को निगरानी संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिये। 

सामान्य प्रेक्षक ने किया मीडिया सेंटर का निरीक्षण

विधानसभा आम निर्वाचन 2023 का स्वतंत्र, निश्पक्ष एवं शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराए जाने हेतु भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों का प्रचार प्रसार में किये जा रहे व्यय की निगरानी हेतु एमसीएमसी कमेटी का गठन किया गया है। एमसीएमसी कमेटी के सदस्यों द्वारा मीडिया सेंटर में 24 घंटे पेड न्यूज का निगरानी किया जा रहा है। सामान्य प्रेक्षक निरंजन कुमार सुधांशु तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत वसंत द्वारा मीडिया सेंटर का निरीक्षण किया गया। उन्होंने सोशल मीडिया, प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया इकाई में नियुक्त कर्मचारियों का जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए सोशल, पिं्रट तथा इलेक्ट्रानिक मीडिया के पेड न्यूज का कड़ाई से निगरानी करने के निर्देश दिए। उन्होंने एमसीएमसी निगरानी टीम को निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की विज्ञापन, पिं्रट मीडिया एवं सोशल मीडिया में वयरल होने पर इसकी गणना जिस भी अभ्यर्थी के पक्ष में की जा रही हो उसकी गणना संबंधित प्रत्याशी के व्यय खाते में जोड़ने के लिए व्यय निगरानी टीम के लिखित में सूचित करने निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं मलदान दल के नोडल देवेश कुमार ध्रुव, उप जिला निर्वाचन अधिकारी डीडी मण्डावी, रिटर्निंग आफिसर जितेन्द्र कुमार कर्रे, संयुक्त कलेक्टर अभिशेक गुप्ता, एमसीसी के नोडल अधिकारी प्रदीप वैद्य, ईव्हीएम के नोडल अधिकारी डॉ. सुमित गर्ग सहित निर्वाचन संबंधी सभी नोडल अधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button