निर्वाचन प्रेक्षकों ने लिया राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों का बैठक
आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए स्वतंत्र, निश्पक्ष तथा शांतिपूर्ण रूप से मतदान संपन्न कराएं – प्रेक्षक
नारायणपुर, 23 अक्टूबर 2023 – विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 84 (अजजा) के सामान्य प्रेक्षक निरंजन कुमार सुधांशु और व्यय प्रेक्षक सुवेनदास गुप्ता द्वारा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों का बैठक लेकर आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए स्वतंत्र, निश्पक्ष तथा शांतिपूर्ण रूप से मतदान संपन्न कराने में सहयोग करने की अपील की गई। उन्होंने कहा कि राश्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनैतिक दलों के अभ्यर्थियों का प्रचार के दौरान किये जा रहे रैली, आमसभा, जुलुस में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लागू किये गये आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित किया जाए। सामान्य प्रेक्षक ने कहा कि निर्वाचन का कार्य पूरी गंभीरतापूर्वक के साथ समय पर पूरा करना अनिवार्य है। उन्होंने निर्वाचन के कार्य को सुचारु रुप से संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां समय से पूर्व पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया। व्यय प्रेक्षक श्री गुप्ता ने उपस्थित सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से आग्रह करते हुए कहा कि स्वतंत्र, निश्पक्ष तथा शांतिपूर्ण रूप से मतदान संपन्न कराने में सहयोग करें।
निर्वाचन के तैयारी संबंधी जानकारी देते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत वसंत ने प्रेक्षकों को बताया कि नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत तीन जिले आते हैं, जिनमें बस्तर जिले में 82 मतदान केन्द्र, कोण्डागांव में 56 और नारायणपुर मे ं127 मतदान केन्द्र बनाया गया है। जिसके लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। नारायणपुर जिले में 10 पिंक मतदान केन्द्र, दिव्यांग मतदान केन्द्र 2 और 1 युवा मतदान केन्द्र बनाया गया है। उन्होंने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को आदर्श आचरण संहिता के पालन किए जा रहे कार्य व शिकायत निवारण प्रणाली के संबंध में भी जानकारी दी। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी डीडी मंडावी, रिटर्निंग ऑफिसर जितेंद्र कुमार कुर्रे सहित सभी राजनैतिक दल के प्रतिनिधि उपस्थित थे