2020 हेतु सम्मानार्थ प्रविष्टियां आमंत्रित
सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़ कवर्धा- 2020 हेतु सम्मानार्थ प्रविष्टियां आमंत्रित
अखिल भारतीय साहित्य सेवार्थ पुष्पगंधा प्रकाशन,कवर्धा (छत्तीसगढ़) के तत्वावधान में संस्थान के बीसवीं वर्षगांठ के शुभ अवसर पर दिए जाने वाले विभिन्न सम्मान अलंकरण हेतु सम्मानार्थ प्रविष्टियां सादर आमंत्रित हैं।
(1) वर्ष 2010 से 2019 के बीच प्रकाशित साहित्य के गद्य एवं पद्य की सभी विधाओं में प्रकाशित कृतियों की दो प्रतियां।
(2) संपादक गण अपनी संपादित कृतियों की या पत्रिकाओं की दो प्रतियां,एक छायाचित्र परिचय के साथ भेजें।
(3) साहित्यिक संस्थाओं का संचालन कर रहे साहित्यकार भी अपना पूर्ण परिचय, छायाचित्र,गतिविधियों की जानकारी के साथ भेज सकते हैं।
(4) प्रकाशित कृति ना होने पर वरिष्ठ साहित्यकार अपने 20 – 25 वर्षों का साहित्यिक योगदान का विवरण,अपना परिचय छायाचित्र पूर्ण पता मोबाइल नंबर के साथ प्रेषित कर सकते हैं।
(5) नवोदित रचनाकार पद्य विधा की अपनी 10 श्रेष्ठ रचनाएं परिचय छायाचित्र मोबाइल नंबर पूर्ण पता के साथ।
(6) प्रविष्टियां कोरियर या रजिस्टर्ड डाक से ही स्वीकार की जाएगी डाक खर्च ₹100 या 100 का डाक टिकट प्रविष्टि के अंदर साथ ही भेजें।
(7) आपके द्वारा प्रेषित की गई कृतियों को यहां जिला ग्रंथालय में रखा जाएगा।
(8) सम्मानीय मित्रजनों से आग्रह शेयर या अन्य माध्यम से प्रविष्टि समाचार को अन्य साहित्यिक मित्रों तक पहुंचाएं।
(9) प्रविष्टियां भेजने की अंतिम तिथि 30-11-2019
पता
डॉ सुनील गुप्ता ‘तनहा’
साहित्यकार/ प्रकाशक
पुष्पगंधा प्रकाशन
राजमहल चौक, कवर्धा
छत्तीसगढ़ 491995
मो.- 9893741944
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100