झूटे आरोप के मामले में दुर्ग के व्यापारी पर एक बार फिर रायपुर में मामला दर्ज
दुर्ग / राजधानी रायपुर व दुर्ग के चाय पत्ती व्यापारियों के बीच पिछले छः सालों से चल रही खींचतान व कानूनी कार्यवाही का खामियाजा दुर्ग के पदमनाभपुर में रहने वाले व्यापारी हेमंत हरीश गोयल को भुगतना पड़ रहा है, दरअसल रायपुर व्यवसायी यशवंत जैन पुलिस को गुमराह कर बार बार हेमंत हरीश गोयल खिलाफ अलग अलग जिले के थानों में मामला दर्ज कर उन्हें परेशान कर रहे है, इसके साथ ही समाचार पत्रों में गलत और भ्रामक जानकारी देकर उनके व्यापार और उनकी छबि को धूमिल करने का प्रयास करते रहते हैं, उक्त बातें आज पत्रकारवार्ता आयोजित कर हेमंत हरीश गोयल ने कही ।
हेमंत हरीश गोयल ने कहा कि गोयल ट्रेडर्स का मैं प्रोपराईटर हूं और जेवरा सिरसा में मेरी फैक्ट्री है । मैं पिछले छः सालों से राजधानी रायपुर के चायपत्ती व्यवसायी यशवंत जैन से प्रताडित हूं, यशवंत जैन द्वारा मेरे विरूद्ध व्यवसायिक प्रतिस्पर्धा चुस्की शब्द के टाईटल को लेकर छग के अलग अलग दुर्ग,कवर्धा,व रायपुर के टिकरापारा थाना में लगातार धोखाधडी का अपराध दर्ज कराया गया है, श्री गोयल ने आगे बताया कि एचएसजी याशिका गोयल चुस्की चाय का संचालन वह पिछले 2011-2012 से कर रहे है । पूरे छग में उनका यह काम है, सिलीगुडी से वो लूज चायपत्ती मंगाकर उसे अपने ब्रांड की पैकिंग करके व्यापारियों तक पहुंचाने का कार्य करता हूँ, वहीं यशवंत जैन जो कि रायपुर के अमलीडीह का चायपत्ती व्यवसायी है जिसका कि जैन चुस्की चाय नाम से ब्रांड है, वह मेरे साथ चुस्की शब्द को लेकर विवाद करते आ रहे हैं, उसके सेल्समेन हमारे व्यापारियों को डराते धमकाते हैं, जिससे हम और हमारे सेल्समेन काफी भयभीत है, उनका कहना है कि गोयल का माल बेचोगे तो तुम्हे धोखाधडी का मामला बनवाकर अंदर करा देंगे, और नहीं मानने पर अपनी निजी वाहन में पुलिस वालों को ले जाकर हमारे व्यापारियों को डराते धमकाते है, पिछले 2018 में मेरे और मेरे भाई के विरूद्ध दुर्ग थाने में एफआईआर दर्ज करा दिया है, वहीं 2022 में कवर्धा में एफआईआर दर्ज करा दिया गया है, और अब टिकरापारा थाना में एफआईआर दर्ज कराया गया है । मेरे द्वारा प्रदेश के पुलिस के बडे अधिकारियों से लेकर छग के तमाम जिलों के एसपी व रेंज के आईजी को यशवंत जैन के विरूद्ध शिकायत दी गई है, लेकिन पुलिस सिर्फ उसके बहकावे में आकर मेरे विरूद्ध ही अपराध दर्ज कर रही है, लेकिन यशवंत जैन के विरूद्ध कोई कार्यवाही नही कर रही है । चुस्की शब्द के मामले की पुलिस जांच करें । जो ये ट्रेडमार्क का रजिस्टर्ड करने वाली प्रमुख संस्था ने भी हमारे बारे में स्पष्ट किया है कि सिर्फ यशवंत जैन को ही चुस्की लिखने का अधिकार नहीं दिया है, इसके साथ ही मेरे पास सारे फुड सेफटी से लेकर इस क्षेत्र में कार्य करने के लिए सारे लायसेंस मौजूद है । श्री गोयल ने कहा कि मैं यशवंत जैन के ब्रांड की नकल नही कर रहा हूं, यदि मैं उसके ब्रांड की नकल करता तो मेरे उपर कार्यवाही जायज थी, लेकिन पुलिस बिना जांच किये मेरे उपर एकतरफा कार्यवाही कर रही है जिसको मै गलत मानता हूँ ।
गत दिवस मेरे भाई भूपेश कुमार गोयल जो मुंबई में रहते है, जो घरेलू कार्य से दुर्ग आये थे, उनके विरूद्ध भी दुर्ग पुलिस ने अपराध दर्ज कर मेरे भाई का कैरियर खराब कर दिया, जबकि मेरे भाई का मेरे बिजनेस से कोई भी लेना देना नही है । यशवंत जैन चुस्की का प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर प्रमाणित करें । छग चेम्बर्स आफ कामर्स का भी मुझे भरपूर सहयोग है । चेम्बर्स आफ कामर्स ने भी कहा है कि न्यायालय का निर्णय जो भी होगा और जिसके पक्ष में आयेगा उसको मानना होगा । लगातार यशवंत जैन पुलिस व न्यायायल को गुमराह करके मुझे प्रताडित कर रहा है, उसका कहना है कि 2018 से चुस्की शब्द को लेकर मैं अपराध कर रहा हूं, और मुझे बदनाम कर रहा है, उसके पास जैन चुस्की का आधार है चुस्की शब्द के लिए नही । अभी तक यशवंत जैन ने न्यायालय में कोई प्रमाण पेश नही किया है, ये कोई अपराधिक मामला नही बल्कि व्यापारिक मामला है, मेरी उनसे कोई निजी दुश्मनी भी नही है, क्या मैं अपना व्यापार बंद कर दूं । मुझे बर्बाद करने में यशवंत जैन की ही भूमिका महत्वपूर्ण है, यशवंत जैन मुझे बर्बाद करने के लिए साजिश कर रहा है । चुस्की शब्द को लेकर यशवंत जैन मानसिक रोग का शिकार हो गया है, वो चुस्की शब्द को लेकर एकाधिकार की बात कर रहा है जिसपर उसका एकाधिकार नही है । यशवंत जैन और मेरे ब्रांड और मेरे व्यापार को ठेस पहुंचा रहा है ।
हेमंत हरीश गोयल ने कहा कि मेरे पास कॉपीराइट और न्यायालय के साथ ही अन्य पर्याप्त दस्तावेज है, जो प्रमाणित करते है कि मै गलत नहीं हूँ । लेकिन यशवंत जैन ने मुझे मानसिक, आर्थिक और शारीरिक छति तो पहुचाई ही है साथ ही मेरे मान सम्मान को भी छति पहुचाने व न्यायालय और पुलिस को गुमराह करते हुए झूठी रिपोर्ट दर्ज किये जाने सम्बंधित मामलों में जांच कर यशवंत जैन के खिलाफ उचित कार्यवाही करें । इसके साथ ही उन्होंने कहा की छत्तीसगढ़ के सभी जिलों की पुलिस से मेरा अनुरोध है कि मेरे खिलाफ अगर यशवंत जैन कोई मामला लेकर आवेदन देता है , तो रिपोर्ट दर्ज करने से पहले पुलिस प्रशासन मेरा भी पक्ष जरुर सुन लें , मेरे पास यशवंत जैन के आरोप को झूठा साबित करने के लिए पर्याप्त दस्तावेज मौजूद है | इसके साथ ही उन्होंने छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के पत्रकारों और मीडिया संस्थानों से अपील है कि मेरे खिलाफ यशवंत जैन के द्वारा अगर गलत जानकारी देकर कोई खबर छपवाई जाती है तो एक बार मुझे मेरे नंबर मोबाइल 9617640000 पर फोन कर जरुर मेरा भी पक्ष सुन लिया जाए |