Festivalखास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

दशहरा के दिन फेम गायिका लक्ष्मी दुबे का होगा भव्य संगीतमय

दशहरा के दिन फेम गायिका लक्ष्मी दुबे का होगा भव्य संगीतमय

भिलाई। श्रीरामचन्द्र जी की लंका पर जीत अर्थात असत्य पर सत्य की विजय का पर्व दशहरा पर शहर की प्रख्यात आयोजन समिति युवा खेल एवं सांस्क्रति मंडल एवं भिलाई इस्पात मजदूर संघ के संयुक्त तत्वावधान में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी दशहरा पर्व का भव्य आयोजन सेक्टर 7 हाईस्कूल के पास  दशहरा मैदान में किया जायेगा। आयोजन का यह 28वां साल है। इस साल दशहरा पर्व पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भूतपूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पाण्डेय, राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय, दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल होंगे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता केडिया ग्रुप के वाईस चेयरमने नवीन केडियां करेंगे। वही विषेष रूप से रिकेश सेन, शलभ केडिया, संजीव फतेहपुरिया एवं ष्याममूर्ति राजू शामिल होंगे । उक्त जानकारी समिति के अध्यक्ष चन्ना केशवल्लू ने एक पत्रकारवार्ता में दी। इस दौरान उन्होंने बताया कि इस साल हिन्दु स्वर साम्राज्ञी सुप्रसिद्ध गीत हर घर भगवा छायेगा फेम गायिका सुश्री लक्ष्मी दुबे के भव्य संगीतमय कार्यक्रम का जहां आयेाजन किया गया है वहीं इस साल रावण का 60 फीट फंचा व कुंभकरण व मेघनाथ का 40 फीट के पुतला का दहन किया जायेगा। इसके अतिरिक्त काकीनाडा आंध्र्रप्रदेश के सुप्रसिद्ध आतिशवाजी की के साथ ही आईपीएल स्तर की इलेक्ट्रानिक आतिशबाजी का भी आयेाजन किया गया है। प्रतिवर्षानुसार इस साल भी दशहरा के दिन रावण दहन में शामिल होने वाले वाले जनसमूह की सुविधाओ के लिए विभिन्न व्यवस्थाएं की गई है जिसमें बैठने के लिए 8 हजार सोफा-कुर्सियां लगाया जायेगा वहीं गाडियों के पार्किंग के लिए दो स्थानों को निर्धारित किया गया है जिसमें गेस्ट पास एवं व्हीव्हीआईपी पासधारकों के लिए इस्पात क्लब सेक्टर 7 एवं समस्त जनों के लिए सेक्टर 7 हाईस्कूल मैदान में व्यवस्था की गई है। समूचे दशहरा मैदान सेक्टर 7 हाईस्कूल मैदान व इस्पात क्लब सेक्टर 7 में विशाल टॉवर बनाकर प्रकाश की भी अलग से इस बार व्यवस्था की गई है। सुश्री लक्ष्मी दुबे के  कार्यक्रम का सभी लोग अच्छे से आनंद ले सकें, इसके लिए समिति द्वारा 24बाई 36 फीट विषाल एवं 10 फीट उंचा स्टेज पर ट्रस एवं डिस्कोलाईट सहित 600 वर्गफीट विशाल एलईडी की विषेश व्यवस्था की गई है जिसके माध्यम से समस्त उपस्थित जन कार्यक्रम का आनंद ले सकेंगे। उन्होंने आगे कहा कि समिति द्वारा इस वर्ष आयोजित दुर्गोत्सव के प्रथम वर्ष में प्रदर्शित भगवान हनुमान जी की बाल्यकाल एवं विभिन्न लीलाओं पर आधारित झांकियों का प्रदर्षन दशहरा के दिन भी भक्तों के लिए खुला रहेगा। पत्रकारवार्ता में समिति के अध्यक्ष केशवल्लू के अतिरिक्त अन्द पदाधिकारियों में अमर प्रकाश राव, रविन्द्र सिंह, रविशंकर सिंह, जोगेन्द्र कुमार, सुदीप अग्रवाल, वशिष्ट वर्मा, हरिशंकर चतुर्वेदी, संतोष सिह, व्ही शिवराम, बी पदमनाभन एवं टी शंकर उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button