हर निर्धन परिवार को अब मिलेगा उज्जवला योजना का लाभ
कोण्डागांव । भारत पेट्रोलियम गैस ऐजेंसी दी गई जानकारी अनुसार उज्जवला योजना के तहत अब हितग्राहियो के संबंध मे नये दिशा निर्देश जारी हुए है। इसके अनुसार हर राशनकार्ड धारी निर्धन परिवार को उज्जवला योजना के तहत लाभान्वित किया जायेगा इसके लिए उक्त परिवार को एक घोषणा जारी करनी होगी की वह निर्धन परिवार के अन्तर्गत आता हैं। इसके पूर्व अनुसूचित जाति, जनजाति, विशेष पिछड़ा वर्ग, अन्त्योदय परिवार, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हितग्राही ही इसके पात्र थे। ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 1 मई 2016 को उ0प्र के बलिया जिले से शुभारंभ किया गया था। शुरूवात मे इसे 5 करोड़ परिवारो के घर पहुचाने का लक्ष्य रखा गया था । इसके तहत सामाजिक आर्थिक गणना सर्वे के सूची के अन्तर्गत आने वाले परिवारो को प्राथमिकता दी गई थी। बाद मे इसे विस्तार करते हुए अनु0जा0, ज0जा एंव अन्य पिछ़ड़ा वर्गो को भी शामिल किया गया था। इस प्रकार वर्ष 2020 तक सम्पूर्ण देश मे 8 करोड़ परिवारो तक एलपीजी गैस सिलेण्डर उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है। इसके अलावा पूरे देश मे अब तक 5 करोड़ 86 लाख परिवारो को उज्जवला योजना के तहत लाभान्वित किये गये है।
भारत पेट्रोलियम के सेल्स ऑफिसर एंव जिले मे उज्जवला योजना के नोडल अधिकारी गौतम झा ने बताया कि कोण्डागांव जिले मे 77968 परिवारो के यहां उज्जवला योजना पहुंच चूकी है। प्रारंभ मे जिले का औसत 21 प्रतिशत था वर्तमान मे यह 91 प्रतिशत हो गया है। उज्जवला गैस योजना के तहत सिलेण्डर अब 5 किलो मे भी उपलब्ध कराया गया है। यह उन परिवारो के लाभदायक होगा जो 14 किलो का सिलेण्डर की राशि वहन नही कर सकते। ज्ञात हो कि सिलेण्डर का वर्तमान मूल्य 778.50 पैसा है जबकि शासन द्वारा 271.15 पैसे की अनुदान राशि दी जा रही हैं।
सबका संदेस ब्यूरो, कोंडागांव 9425598008