दैनिक राशिफल

23 अक्टूबर क्या कहते है आपके सितारे

मेष राशि आज का राशिफल (Mesh Rashi Aaj Ka Rashifal)
प्रेम संबंध में रह रहे लोगों के बीच आज के दिन कुछ ऐसी घटनाएं घटित होगी जो आगे चलकर एक यादगार और मीठे अनुभव के रूप में रहेगी।

मेष राशि का लकी नंबर (Mesh Rashi Lucky Number Today)
8

मेष राशि का लकी कलर (Mesh Rashi Lucky Colour Today)
श्वेत

वृषभ राशि आज का राशिफल (Vrishabh Rashi Aaj Ka Rashifal)
आपकी पत्नी आप पर शक करेगी और आप उसका जल्दी से समाधान नहीं कर पाएंगे। पोस्ट ग्रेजुएशन के विद्यार्थी अपने करियर को लेकर सजग होंगे और उसके अनुसार कार्य करेंगे।

वृषभ राशि का लकी नंबर (Vrishabh Rashi Lucky Number Today)
7

वृषभ राशि का लकी कलर (Vrishabh Rashi Lucky Colour Today)
स्लेटी

मिथुन राशि आज का राशिफल (Mithun Rashi Aaj Ka Rashifal)
आर्थिक दृष्टि से आज का दिन आपके और आपके व्यापार के लिए शुभ रहने वाला है। यदि व्यापारिक समझौते कुछ समय से अटके हुए पड़े थे तो वह आज पक्के हो जाएंगे।

मिथुन राशि का लकी नंबर (Mithun Rashi Lucky Number Today)
6

मिथुन राशि का लकी कलर (Mithun Rashi Lucky Colour Today)
केसरी

कर्क राशि आज का राशिफल (Kark Rashi Aaj Ka Rashifal)
उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र अपने लिए नए आयाम स्थापित करेंगे। उन्हें किसी ऐसे क्षेत्र में काम करने का अवसर प्राप्त हो सकता है जिनका उन्होंने सोचा भी ना हो। ऐसे में इस अनुभव से बहुत कुछ नया सीखने को मिलेगा।

कर्क राशि का लकी नंबर (Kark Rashi Lucky Number Today)
4
कर्क राशि का लकी कलर (Kark Rashi Lucky Colour Today)
नीला

सिंह राशि आज का राशिफल (Singh Rashi Aaj Ka Rashifal)
आज आपके घर में किसी चीज़ को लेकर मंत्रणा बैठ सकती है। किसी पुराने विवाद को सुलझाया जा सकता है। घर से संबंधित किसी काम से आसपास बाहर जाना होगा।

सिंह राशि का लकी नंबर (Singh Rashi Lucky Number Today)
9

सिंह राशि का लकी कलर (Singh Rashi Lucky Colour Today)
पीला

कन्या राशि आज का राशिफल (Kanya Rashi Aaj Ka Rashifal)
सिंगल लोगों को निराशा हाथ लगेगी। यदि उनकी कही बात चल भी रही है तो वह बंद हो जाएगी। व्यापारियों को धैर्य से काम लेने की आवश्यकता है।

कन्या राशि का लकी नंबर (Kanya Rashi Lucky Number Today)
5

कन्या राशि का लकी कलर (Kanya Rashi Lucky Colour Today)
गुलाबी

तुला राशि आज का राशिफल (Tula Rashi Aaj Ka Rashifal)
रिश्तेदारी में आपको लेकर नकारात्मक छवि बनेगी। घर के बड़े-बुजुर्ग आपसे दूरी बना सकते है या नाराज रह सकते है। सभी के साथ मीठी वाणी बोले और क्रोध पर नियंत्रण रखे।

तुला राशि का लकी नंबर (Tula Rashi Lucky Number Today)
3

तुला राशि का लकी कलर (Tula Rashi Lucky Colour Today)
भूरा

वृश्चिक राशि आज का राशिफल (Vrishchik Rashi Aaj Ka Rashifal)
यदि आप अभी 11 वीं या 12 वीं कक्षा में है तो पढ़ाई को लेकर तनाव ज्यादा रहेगा और आप अपना ज्यादातर समय पढ़ने में ही लगाएंगे।

वृश्चिक राशि का लकी नंबर (Vrishchik Rashi Lucky Number Today)
2

वृश्चिक राशि का लकी कलर (Vrishchik Rashi Lucky Colour Today)
ग्रे

धनु राशि आज का राशिफल (Dhanu Rashi Aaj Ka Rashifal)

शारीरिक रूप से एकदम स्वस्थ रहेंगे और नयी ऊर्जा का निर्माण होगा। यदि पहले से कोई गंभीर बीमारी का सामना कर रहे है तो उसमें आराम मिलेगा।

धनु राशि का लकी नंबर (Dhanu Rashi Lucky Number Today)
7

धनु राशि का लकी कलर (Dhanu Rashi Lucky Colour Today)
महरून

मकर राशि आज का राशिफल (Makar Rashi Aaj Ka Rashifal)
यदि आप पहले से किसी के साथ प्रेम संबंध में है तो आज के दिन अपने पार्टनर के साथ किसी भी बहस में ना उलझे या उनके साथ ऐसी कोई बात ना करे जो विवाद का रूप ले ले।

मकर राशि का लकी नंबर (Makar Rashi Lucky Number Today)
6

मकर राशि का लकी कलर (Makar Rashi Lucky Colour Today)
आसमानी

कुंभ राशि आज का राशिफल (Kumbh Rashi Aaj Ka Rashifal)
कॉलेज में पढ़ रहे छात्र कुछ चीजों में उलझ सकते है और क्या किया जाए और क्या नही, इस भ्रम में रहेंगे। ऐसे में सीनियर का मार्गदर्शन बहुत काम आएगा।

कुंभ राशि का लकी नंबर (Kumbh Rashi Lucky Number Today)
9

कुंभ राशि का लकी कलर (Kumbh Rashi Lucky Colour Today)
संतरी

मीन राशि आज का राशिफल (Meen Rashi Aaj Ka Rashifal)
आज का दिन प्रेम संबंधों के लिए अच्छा नहीं है खासकर यदि आपका विवाह हो चुका है तो। आज आपकी कुंडली पर चंद्रमा की स्थिति अच्छी नही है जिस कारण या तो आपकी पत्नी का स्वास्थ्य खराब रह सकता है या फिर संबंधों में दरार आ सकती है।

मीन राशि का लकी नंबर (Meen Rashi Lucky Number Today)
1

मीन राशि का लकी कलर (Meen Rashi Lucky Colour Today)
हरा

Related Articles

Back to top button