छत्तीसगढ़

SECL : कर्मियों को दिया गया 85,000 बोनस, कुल 278 करोड़ कर्मियों के खाते में पहुंचे।

भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
मो.- 9691444583
Smart City bilaspur…
SECL ने दशहरे से पहले अपने कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा दिया है। कंपनी ने प्रत्येक कर्मी को 85,000 रुपए के बोनस (परफॉर्मेंस लिंक्ड रिवार्ड) का भुगतान किया है। कंपनी द्वारा मुख्यालय एवं विभिन्न संचालन क्षेत्रों में कार्यरत कर्मियों के खाते में कुल 278 करोड़ की राशि पहुंचाई गई है। पिछले वर्ष एसईसीएल द्वारा कर्मियों को 76,500 रुपए के बोनस का भुगतान किया गया था और इस प्रकार इस वर्ष के बोनस में 11% की वृद्धि हुई है।
वर्ष 2010 में कर्मियों को बोनस के रूप में 17,000 रुपए मिले थे और पिछले 12 वर्षों में कर्मचारियों के बोनस में 5 गुना बढ़ोतरी हुई है। अगर पूरे कोल इण्डिया को देखा जाए तो यहाँ दो लाख 17 हजार 429 कर्मचारी कार्यरत हैं। कर्मचारियों के मध्य लगभग 1800 करोड़ से अधिक की राशि का वितरण होगा।
कोल इंडिया (CIL) एवं अनुषांगिक कंपनियों सहित सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड (SCCL) के कामगारों का बोनस तय करने हेतु नई दिल्ली में हाल ही में बैठक आहूत की गई थी जिसमें कोल इण्डिया प्रबंधन व यूनियन प्रतिनिधि उपस्थित रहे थे।
दिवाली से पहले बोनस पाकर सभी कर्मीगण अत्यंत हर्षित नज़र आए और बोनस के समयोचित भुगतान के लिए उनके द्वारा प्रबंधन को धन्यवाद दिया गया।

Related Articles

Back to top button