छत्तीसगढ़

शौर्य संगठन से मिलने कोड़िया पहुंची बॉलीवुड अभिनेत्री स्मृति कालरा

शौर्य संगठन समाज के एकता के लिए जरूरी

समाज की उन्नति के लिए एकता जरूरी- स्मृति कालरा

शौर्य संगठन से मिलने कोड़िया पहुंची बॉलीवुड अभिनेत्री स्मृति कालरा

उतई/दुर्ग:- समाज में लोग सिर्फ अपने या परिवार के बारे में ही सोचते हैं लेकिन बहुत कम लोग होते हैं जो समाज के बारे में सोचते हैं। शौर्य युवा संगठन निस्वार्थ भाव से सामाजिक कार्यों में जुटी हुई है, इनके निस्वार्थ सेवा के कारण ही संगठन को अनेक उपलब्धियां हासिल हुई है।
उक्त कथन यूनिसेफ व एनवाईकेएस छग के युवा गोठ कार्यक्रम अंतर्गत राज्य के सर्वश्रेष्ठ युवा संगठन व नेहरू युवा केन्द्र दुर्ग से संबद्ध शौर्य युवा संगठन से मिलने कोड़िया पहुंची बॉलीवुड अभिनेत्री व मॉडल स्मृति कालरा ने कही। उन्होंने कहा उंगलियां एक साथ होकर मुट्टी बन जाये तो ताकत बढ़ जाती है वैसे ही लोगों में एकता की भावना पैदा हो जाये तो समाज में बड़े से बड़े चुनौतियों का सामना कर सकते हैं। शौर्य युवा संगठन के कार्यों को मुझे करीब से जानने व समझने का मौका मिला और आज मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला। आप लोग सोशल मीडिया युवाओं की ऊर्जा का उपयोग जिस तरह से समाज को सही दिशा देने में लगा रहे हैं यह अन्य युवाओं के लिए सीखने की बात है, सच में आपके द्वारा किये जा रहे कार्य सराहनीय है। शौर्य संगठन के द्वारा स्वरोजगार के लिए किए जा रहे प्रयासों और महिलाओं के द्वारा बनाये उत्पादों की प्रशंसा करते हुए कहा मेरी बहुत सारी सहेलियां है लेकिन वे वह काम नहीं कर सकती जो आप लोग कर रहे हैं। उन्होंने शौर्य संगठन द्वारा परोसी गई छत्तीसगढ़ी व्यंजन चीला, फरा, गुलगुला भजिया, अरसा, ठेठरी, खुरमी के साथ ही गोदनाशिल्प से बना गमछा और सिरपट्टी सहित अन्य आभूषणों की भूरी भूरी प्रशंसा की।
इस दौरान यूनिसेफ छग के बीसीसी एक्सपर्ट राहिल जी, नेहरू युवा केन्द्र दुर्ग जिला युवा अधिकारी नितिन शर्मा, सरपंच चंद्रभान सारथी, शौर्य युवा संगठन सचिव आदित्य भारद्वाज, कोषाध्यक्ष रवि साहू, सांस्कृतिक प्रभारी टिकेंद्र निषाद, गायत्री निषाद, स्वच्छता प्रभारी पंकज दीपक, कार्यक्रम समन्वयक यादवेंद्र साहू, मृदुल निर्मल मटपरई कलाकार अभिषेक सपन, शिक्षक नरोत्तम साहू, यूनिसेफ डीसी शशांक शर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे।
नेहरू युवा केन्द्र दुर्ग जिला युवा अधिकारी नितिन शर्मा ने अभिनेत्री स्मृति कालरा एवं यूनिसेफ टीम से शौर्य संगठन का परिचय कराते हुए कहा यह संगठन राज्य का आदर्श संगठन है इनके कार्यों को देखकर अन्य युवा मंडल सक्रिय हो रहे हैं साथ ही इनका अनुसरण करते हुए समाज के पिछड़े एवं वंचित वर्ग को मुख्य धारा में जोड़ने के प्रयास में सहभागी बन रहे हैं। डीवाईओ शर्मा ने अभिनेत्री स्मृति कालरा को युवा गोठ के लिए दुर्ग जिले के शौर्य संगठन को चुनने के लिए धन्यवाद दिया।
शौर्य युवा संगठन के सचिव एवं मीडिया प्रभारी आदित्य भारद्वाज ने संगठन के 13 वर्षों के सफर एवं उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी। साथ ही अभिनेत्री स्मृति कालरा का कोड़िया आगमन पर संगठन एवं ग्रामवासियों की ओर से आभार व्यक्त किया।
जीविका एसएचजी बोरसी एवं युवोदय के सदस्यों ने भी अपने कार्यों की जानकारी दी।
इस आयोजन में ममता साहू, लक्ष्मी निषाद, मीनाक्षी निषाद, हेमलता साहू, आरती निषाद, सेव्या निषाद, माधुरी पटेल, पूजा पटेल, सिद्दी साहू, जामनी साहू, अंजू साहू, जमीन यादव, प्रगति मोहबे सहित शौर्य संगठन के सदस्यों का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button