छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

आयुक्त ने निगम में भटक रहे दो हितग्राहियों का जमा कराये पट्टा का आवेदन फार्म  

जमा करने से छूटने वालों के लिए बाजार विभाग में खोला गया काउंटर

दुर्ग! निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन ने राजीव नगर और पोटियाकला वार्ड के दो हितग्राही का पट्टा के लिए आवेदन फार्म निगम के बाजार विभाग में जमा करवायें। लोक कर्म प्रभारी दिनेश देवांगन हितग्राहियों को आयुक्त के पास लेकर पहुॅचे थे। श्री देवांगन ने आयुक्त से मुलाकात कर पट्टा सर्वे से संबंधित समस्या से उन्हें अवगत कराये। आयुक्त श्री बर्मन ने तत्काल निगम के बाजार विभाग में काउंटर खोलने निर्देश दिये। उन्होंने कहा पट्टा सर्वे, नवीनीकरण, नियमितिकरण एवं खरीदी-बिक्री वाले पट्टा के निराकरण का आवेदन फार्म जमा करने से छूटे हितग्राही कार्यालय समय पर बाजार विभाग में आकर अपना आवेदन जमा कर सकते हैं।

श्री देवांगन ने आयुक्त श्री बर्मन को बताया कि नगर पालिक निगम दुर्ग की 43 कर्मचारियों का दल पूरे 60 वार्डो में पट्टा सर्वे का कार्य कर रहे हैं। शासन की राजीव गांधी आश्रय योजना के अंतर्गत पट्टा नवीनीकरण, पट्टाधृति अधिनियम के अंतर्गत भू-स्वीमी अधिकार प्रदान करने के आवेदन फार्म सर्वे के दौरान हितग्राहियों से भरवाया जा रहा है। उन्होंने बताया बहुत से वार्डो में जब सर्वे दल पहुॅचता है तब वहॉ हितग्राही नहीं मिलते हैं इस प्रकार शासन की योजना का लाभ से हितग्राही वंचित हो रहे हैं। श्री देवांगन जी की पहल पर आयुक्त ने राजस्व विभाग के बाजार विभाग में काउंटर खोलने अधिकारी को निर्देश दिये। आयुक्त ने बताया कि शासन एवं जिला प्रशासन के निर्देशानुसार जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा पट्टा सर्वे का कार्य 43 कर्मचारियों से कराया जा रहा हैं । कर्मचारियों द्वारा पट्टा नवीनीकरण करने भू-स्वामी अधिकार प्रदाय करने हेतु आवेदन फार्म, पट्टे से अधिक क्षेत्रफल भूमि में काबिज भूमि का अनियमितिकरण एवं अधिकार में परिर्वतन करने हेतु आवेदन, पट्टे पर प्राप्त भूमि के प्रयोजन में परिर्वतन करने हेतु आवेदन, पट्टे की अवैध खरीदी-बिक्री का नियमितिकरण एवं भू-स्वामी अधिकारी प्रदाय करने का आवेदन फार्म भरवाया जाकर जमा लिया जा रहा है। बहुत से वार्डो से सूचना प्राप्त हो रही है कि वे इस संबंध में फार्म जमा नहीं कर पाये हैं। इस आशय के दो हितग्राही आज निगम कार्यालय में विभागों में भटक रहे थे। जिसे देखते हुये बाजार विभाग में काउंटर खोला गया है । अत: पट्टा नवीनीकरण सहित अन्य वर्ग के कार्यो से छूटे हितग्राही कार्यालय समय पर उपस्थित होकर अपना आवेदन फार्म जमा करा सकते हैं।

Related Articles

Back to top button