जेएलएन चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र ने मनाया अन्तर्राष्ट्रीय संक्रमण रोकथाम सप्ताह
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के जवाहरलाल नेहरु चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय संक्रमण रोकथाम सप्ताह मनाया गया। इसके तहत रोगियों की सुरक्षा में संक्रमण की रोकथाम के महत्व को उजागर करते हुए रोगी की सुरक्षा में प्रत्येक की भूमिका को रेखाँकित किया गया।
विदित हो कि संक्रमणता के प्रति जा-रूकता बढ़ाने हेतु अन्तर्राष्ट्रीय संक्रमण रोकथाम सप्ताह विश्व भर में प्रतिवर्ष अक्टूबर माह में मनाया जाता है। रोगियों को गुणवत्तायुक्त चिकित्सा सेवाएँ प्रदान करने के लिए यह आवश्यक है कि संक्रमण की रोकथाम पर विशेष ध्यान केन्द्रित किया जाए। इस बार का अन्तर्रा्यट्रीय संक्रमण रोकथाम सप्ताह का स्लोगन टीका हर किसी का दायित्व होगा।
मुख्य अतिथि जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय सेक्टर 9 के निदेशक प्रभारी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ डॉ एस के इस्सर एवं निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ डॉ (श्रीमती) जी मालिनी ने पोस्टर जारी करते हुए अन्तर्राष्ट्रीय संक्रमण रोकथाम सप्ताह का उद्घाटन किया। इस अवसर पर चिकित्सालय के सभी निदेशक और विभागाध्यक्ष व विशेषज्ञ उपस्थित थे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ इस्सर एवं विष्यिट अतिथि डॉ (श्रीमती) जी मालिनी ने अपने सारगर्भित सम्बोधन में अस्पताल को साफ रखने और उचित अपशिष्ट निपटान द्वारा संक्रमण को रोकने में हाउसकीपिंग स्टॉफ की भूमिका की सराहना की। उन्होंने जीवन के लिए खतरनाक संक्रमणों को रोकने और सामान्य स्वास्थ्य में सुधार के लिए सभी आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण पर जोर दिया। कार्यक्रम में एचआईसीसी के चेयरपर्सन डॉ के एच रमेश ने स्वास्थ्य सेवाएँ संगठन में संक्रमण नियंत्रण समिति के महत्व पर प्रकाश डाला।
जेएलएन चिकित्सा विभाग की सभी इकाइयों में अन्तर्राष्ट्रीय संक्रमण रोकथाम सप्ताह के दौरान संक्रमण की रोकथाम गतिविधियों की एक श्रृंखला का आयोजन किया गया ताकि टीके और संक्रमण की रोकथाम और चिकित्सा कर्मचारियों के साथ-साथ आम नागरिक के बीच जागरूकता पैदा की जा सके। चिकित्सा स्टॉफ और स्वास्थ्य सेवाएँ कर्मियों ने इस थीम पर आधारित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन सुश्री शायला अब्राहम, अनुजा सक्सेना और बीना जोस एवं श्री हलदर द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में डॉ मनीषा कांगो ने आभार व्यक्त किया।