श्री शंकरा के पूर्व हड़ताली शिक्षकों ने देवेन्द्र यादव को जताया आभार
वर्तमान स्थितियों से कराया विधायक को अवगत
भिलाई। विधायक श्री देवेंद्र यादव के अनुशंसा पर श्री शंकर विद्यालय सेक्टर 10 में गत 17 अक्टूबर को प्रशासन के मध्यस्था में समस्त कर्मचारियों की एक प्रतिनिधिमंडल एवं श्री शंकरा एजुकेशन सोसाइटी पदाधिकारी के बीच बैठक हुई जिसमें प्रशासनिक अधिकारी एस डी एम, बी ई ओ एवं जिला शिक्षा अधिकारी ने ऐतिहासिक फैसला किया। राज्यसभा में पदस्थ कर्मचारियों के समकक्ष वेतनमान एवं अन्य सुविधाएं के अंतर्गत समस्या का निवारण करने को कहा किंतु श्री शंकरा एजुकेशन सोसाइटी के सचिव एस स्वामीनाथन ने विद्यालय में अनियमितताएं कायम रखते हुए प्रशासन के आदेशों का अवहेलना किया और 20 अक्टूबर तक लिखित रूप से 16 निलंबित कर्मचारियों का नीशर्त निलंबन आदेश को निरस्त नहीं किया एवं पक्षपात करते हुए कार्य दिवस के अंतर्गत नियमानुसार कर्मचारियों द्वारा सूचनार्थ करते हुए कार्य का बहिष्कार जिन कर्मचारियों ने किया है उनका दिवाली बोनस उन्हें प्रदान नहीं किया। 4000 बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करते हुए 15-20 साल से कार्य विद्यालय के अनुभवी शिक्षक शिक्षिकाओं का अपमान करते हुए नजरअंदाज किया एवं खानापूर्ति बावत शिक्षक शिक्षिकाओं के भर्ती हेतु विज्ञापन तक उनके द्वारा निकाला गया श्री एस स्वामीनाथन एक उद्योगपति है और श्री शंकरा विद्यालय को एक व्यवसाय की तरह अपने व्यवहार में लेकर चलाना चाहते हैं आज 20 अक्टूबर को विद्यालय के सभी कर्मचारियों ने विधायक देवेंद्र का आभार प्रकट किया एवं उल्लेखित परिस्थितियों से उन्हें अवगत कराया।