खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

जिले में नये एसएसपी के आमद देते ही पकडाया 12 लाख रूपये कीमती षराब

जिले में नये एसएसपी के आमद देते ही पकडाया 12 लाख रूपये कीमती षराब

भिलाई। दुर्ग पुलिस को आज एक बडी सफलता मिली है। नये एसएसपी के जिले में आमद होते ही पुलिस ने अपनी सक्रियता दिखाते हुए दस चक्का ट्रक में 200 पेटी गोवा षराब को जब्त की है जिसकी कीमत करीब 12 लाख रूपये है। ट्रक चालक व अवैध षराब परिवहन करवाने वालों ने पुलिस की आंख में धूल झोंकने के लिए ट्रक के पिछले हिस्से में राखड भर दिया था लेकिन पुलिस ने बारीकी से जांच की तो अंदर में गोवा का 2 सौ पेटी षराब छिपाकर रखा गया था। उक्त जानकारी आज जिले में पदस्थत नये एसएसपी रामगोपाल गर्ग ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताई। एसएसपी श्री गर्ग ने आगे बतया कि चुनाव को देखते हुए जगह जगह मोर्चा प्वाइंट बनाकर वाहनों की जांच की जा रही है। इसी दौरान एसीसीयू प्रभारी नरेष पटेल, निरीक्षक संतोष मिश्रा, व भिलाई तीन थाना प्रभारी मनीष षर्मा की टीम चुनाव को मददेनजर अवैध षराब के कारोबारियों पर नजर रखते हुए अपने मुखबीर लगाये थे जिनसे जानकारी मिली कि मध्यप्रदेष से एक दस चक्का ट्रक में अवैध षराब यहां लाया गया है जिसे इंडस्ट्रियल एरिया इंजीनियरिंग पार्क के पास कहीं छिपाकर रखा गया है, इस आधार पर पुलिस ने अपना जांच अभियान और तेज किया और जांच के दौरान पता चला कि इंजीनियरिंग पार्क के पास स्थित पार्वती इण्डस्ट्रीज के बगल में बंद पडी एक गोडाउन के अंदर ट्रक क्रमांक एम 40-8512 खडी मिली जो कि फैक्ट्री में अंदर से ताला बंद था, उसे खुलवाया गया था और पूछताछ करने पर वहां उपस्थित दो लोगों ने बताया कि इसमें राखड भरा है और उसे खाली करने यहां लाया गया है, लेकिन जब पुलिस ने उसकी बारीकी से चेकिंग की तो पता चला कि उसके उपर में मात्र छः फिट ही राखड भरा था और अंदर दो सौ पेटी गोवा ब्रांड का षराब था। जिसकी कीमत करीब 12 लाख रूपये है और ट्रक का मषरूका करीब 7 लाख रूपये है, इस प्रकार कुल 19 लाख रूपये का माल मषरूका सहित जब्त किया गया है। वहां उपस्थित दोनो को पुलिस ने आरोपी बनाकर उनसेेे पूछताछ कर रही है। एसपी श्री गर्ग ने कहा कि अभी इन दोनो आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, इसमे जो जो संलिप्त होंगे उन सभी पर कार्यवाही की जायेगी चाहे आरोपी कोई भी हो। पत्रकारवार्ता में अतिरिक्त एएसपी षहर अभिषेक झा, अतिरिक्त एएसपी डॉ अनुराग झा, एएसपी ग्रामीण अनंत साहू, डीएसपी राजीव षर्मा व अन्य पुलिस के अधिकारी मौजूद थे। बॉक्स में ष्एक प्रष्न का उत्तर देते हुए एसएसपी गर्ग ने कहा कि ये षराब की किसकी है और चुनाव में खपत के लिए लाई जा रही है, इसकी जांच चल रही है, जांच के बाद ही इसका खुलासा कर पाउंगा। दस चक्का ट्रक में गोवा ब्रांड की षराब को एसीसीयू की टीम व भिलाई तीन पुलिस की संयुक्त प्रयास से यह षराब का जखीरा पकडा गया है, इस कार्यवाही में अधिक भूमिका एएसपी षहर, अभिषेक झा की भी मेहनत रही है। लगातार मादक पदार्थों एवं अन्य चुनावी सामग्रिया पर पुलिस पर पैनी नजर रहेगी। हमारा लक्ष्य है कि प्रत्याषी सही ढंग से चुनाव प्रचार करे। निष्पक्ष व ईमानदारी व षांतिपूर्ण मतदान कराना दुर्ग पुलिस का मुख्य ध्येय है। जो भी पुलिस के पास संसाधन व बल है, उसी के द्वारा कडी मेहनत करके इस चुनाव को षांतिपूर्ण ढंग से सफल करना है।

Related Articles

Back to top button