खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईराजनीतिक

ट्रेनों की लेटलतीफी पर बोले सीएम बघेल : छत्तीसगढ़ में भाजपा के 9 सांसद भी नहीं चलवा पा रहे ट्रेन

ट्रेनों की लेटलतीफी पर बोले सीएम बघेल : छत्तीसगढ़ में भाजपा के 9 सांसद भी नहीं चलवा पा रहे ट्रेन

भिलाई। छत्तीसगढ़ में ट्रेनों की लेटलतीफी व लगातार रद्द हो रहे ट्रेनों की बात किसी से छिपी नहीं है। रेलवे द्वारा आए दिन ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है और जो ट्रेनें चल रही हैं वे भी समय पर नहीं चल रही। ट्रेनों की रद्द होने व इनकी लेटलतीफी को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि इससे आम यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। छत्तीसगढ़ के 9-9 भाजपा सांसद हैं वे भी इन ट्रेनों को समय पर नहीं चलवा पा रहे हैं।

सीएम भूपेश बघेल ने शनिवार को मीडिया से चर्चा के दौरान नवरात्र के दौरान लंबी दूरी के ट्रेनों के साथ लोकल ट्रेनों के रद्द होने व लेटलतीफी पर पूछे गए सवाल पर कहा यह बातें कहीं। उन्होंने कहा कि आज रेलवे स्टेशन पर जाओ तो यह नहीं पता चलता कि कौन सी ट्रेन आएगी और कौन सी ट्रेन नहीं आएगी। सीएम बघेल ने कहा इससे नवरात्रि के दौरान यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। छत्तीसगढ़ के दूसरे शहरों के लोग यदि ट्रेन के भरोसे रहेंगे तो रायपुर में उनकी फ्लाइट मिस हो जाएगी।

महादेव आईडी बैन करे केन्द्र
सीएम भूपेश बघेल ने इस दौरान महादेव बुक आईडी को लेकर भी केन्द्र सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार महादेव बुक ऐप को बैन कर सकती है। न तो महादेव ऐप पर बैन लग रहा है और न ही इससे जुड़े लोगों की गिरफ्तारी हो रही है। उल्टे सरकार ऑनलाइन गेमिंग पर 28 फीसदी जीएसटी लगा रही है। एक तरह से केन्द्र सरकार युवाओं को जुआ खेलने के लिए उकसा रही है।

Related Articles

Back to top button