पितरों के प्रति विनम्र श्रद्धा युक्त समर्पण हनोदा में सामुहिक तर्पण कर किया पितरों को याद
पितरों के प्रति विनम्र श्रद्धा युक्त समर्पण हनोदा में सामुहिक तर्पण कर किया पितरों को याद
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/10/IMG-20231014-WA0016-1024x768-1-780x470.webp)
गायत्री परिवार ने किया आयोजन
दुर्ग समीपस्त ग्राम हनोदा के गायत्री ज्ञान मंदिर मे गायत्री परिवार द्वारा सामूहिक पित्र तर्पण कराया गया।कार्यक्रम प्रभारी रोशन पटेल ने बताया इस दिन अपने पितरों के निमित्त श्राद्ध, तर्पण और पिंड दान से पूर्वजों की आत्मा को शांति मिलती है और उनके आशीर्वाद से जीवन में सुख-शांति आती है मुख्य यजमान के रूप में गोपीराम कुम्भकार,रमेश पटेल,राजेश सांडिल्य,प्रकाश पटेल,महादेव ठेठवार,आत्माराम साहू,बिसनाथ पटेल,अनिरुद्ध सांडिल्य,केशव पटेल,डॉ. सी.एल.साहू,देवी प्रसाद साहू,छेरकु राम देवांगन,श्रीमती सुमित्रा चंद्राकर,ललित पटेल,नीलू कुम्भकार,कुलेश्वरी साहू,दीना पटेल,ईश्वर पटेल ने अपने पितरों का पिंडदान किया।इस अवसर पर उपस्थित गायत्री परिवार के वरिष्ठ कार्यकर्ता सी.एल.साहू ने बताया प्राचीन सनातन धर्म के अनुसार हमारे पूर्वज देवतुल्य है और इस धरा पर हमने जीवन प्राप्त किया है और जिस प्रकार उन्होंने हमारा लालन पालन कर हमे कृतार्थ किया है उससे हम उनके ऋणी है।
पित्र तर्पण कार्यक्रम में हेमलाल कुम्भकार,राजकुमार साहू,रेणुका कुम्भकार सहित गायत्री परिवार के कार्यकर्ता मेघा कुम्भकार,राजेश्वरी पटेल,भूपेन्द्र साहू,तुकेश्वर साहू,उमेश्वरी चन्द्राकर, भेषराम पटेल,गीतांजली साहू,यशवंत साहू उपस्थित थे।