Owaisi on Waqf Board: ‘बैसाखी पर है मोदी सरकार’.. वक्फ बोर्ड कानून को लेकर ओवैसी ने फिर दे दी ये चुनौती, बोले- कभी माफ नहीं करेंगे..

नई दिल्लीः Owaisi on Waqf Board एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि वक्फ (संशोधन) विधेयक पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि लोकसभा में भाजपा के पास बहुमत नहीं है। यह सरकार बैसाखी पर है। नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं, क्योंकि वे नीतीश कुमार, चंद्रबाबू नायडू, चिराग पासवान और जयंत चौधरी की बैसाखी पर निर्भर हैं।
Owaisi on Waqf Board उन्होंने कहा कि अगर ये चार दल इस असंवैधानिक विधेयक का समर्थन नहीं करते हैं तो यह विधेयक कानून नहीं बन पाएगा लेकिन अगर वे भाजपा का समर्थन करते हैं, तो मैं उन्हें सावधान और चेतावनी दे रहा हूं कि मुसलमान उन्हें कभी माफ नहीं करेंगे। आप एक असंवैधानिक विधेयक का समर्थन कर रहे हैं जो मुस्लिम वक्फ बोर्ड को हमेशा के लिए खत्म कर देगा, जो हमारी मस्जिदों, दरगाहों को छीन लेगा।”
Read More : Dhar News : बेडरूम की खिड़की खोलते पत्नी के उड़े होश, इस हाल में मिला कांस्टेबल पति, बुलानी पड़ गई पुलिस
कुणाल कामरा मामले पर भी दिया था बयान
इससे पहले एक सभा को संबोधित करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था था कि कॉमेडियन कुणाल कामरा ने किसी को गद्दार बोल दिया तो एकनाथ शिंदे की पार्टी वाले बोले कि हमारे नेता को गद्दार बोला और उसका दफ्तर तोड़ दिए, अब हम मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और योगी आदित्यनाथ से पूछते हैं कि इन तोड़फोड़ करने वालों के घर को तोड़ा जाएगा या नहीं। नागपुर में इरफान अंसारी की हत्या करने वालों के घर तोड़े जाएंगे, आप सिर्फ मुसलमानों का घर तोड़ रहे। उन्होंने इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था।
#WATCH हैदराबाद, तेलंगाना: वक्फ (संशोधन) विधेयक पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “लोकसभा में भाजपा के पास बहुमत नहीं है। यह सरकार बैसाखी पर है। नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं क्योंकि वे नीतीश कुमार, चंद्रबाबू नायडू, चिराग पासवान और जयंत चौधरी की बैसाखी पर निर्भर हैं। अगर ये… pic.twitter.com/3JJ9DfPHFz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 29, 2025