किसानो की पूर्ण कर्ज माफ ी को लेकर भाजयुमो ने किया कलेक्ट्रेट तक मार्च,
भिलाई। दुर्ग जिला भाजयुमो की जिला कार्यसमिति बैठक भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष विजय शर्मा,भाजपा जिला महामंत्री देवेंद्र सिंह चंदेल, डोमार सिंह वर्मा भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ देवनारायण तांडी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ सुनील साहू ललित चंद्राकर प्रदेश कन्या शक्ति संयोजिका आशा सुब्बा नितेश मिश्रा के प्रमुख उपस्थिति व अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ।
बैठक की अध्यक्षता भाजयुमो जिला अध्यक्ष दिनेश देवांगन की अध्यक्षता ने किया। आयोजित बैठक में यह तय किया गया कि कांग्रेस पार्टी के द्वारा घोषणा पत्र में जो वादे तय किए गए हैं उनमें से एक किसानों के कर्ज माफी जो आज सरकार के शपथ लेने के 10 दिन बाद भी माफ ी नहीं हो पाए हैं कुछ बैंक जैसे कि कॉपरेटिव बैंक और ग्रामीण बैंक के कर्जमाफ़ ीं को छोडक़र राष्ट्रीयकृत बाकी बैंकों के कर्ज माफी अभी भी बाकी हैं जब तक कांग्रेस के घोषणापत्र के वादे पूरे नहीं होंगे तब तक युवा मोर्चा अपने प्रतिकार को दर्ज कराते रहेगी इसी प्रतिकार के रूप में पहला कदम उठाते हुए भाजयुमो द्वारा भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष विजय शर्मा एवं भाजयुमो जिलाध्यक्ष दिनेश देवांगन के नेतृत्व में सीएम के नाम जिलाधीश के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया जिसमें मांग की गई कि किसानों की कर्ज माफ ी जल्द से जल्द की जाए, विधानसभा चुनाव की संगठनात्मक समीक्षा साथ ही साथ लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर राष्ट्रीय भाजयुमो द्वारा तय किए गए विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई लोकसभा चुनाव के लिए विधानसभा चुनाव के हार को पीछे छोड़ते हुए नई जोश नई ऊर्जा के साथ आए हुए अतिथियों के द्वारा जुटने का आह्वान किया गया।